1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पूर्व सेनाध्यक्ष जनसंहार के दोषी

१८ मई २०११

संयुक्त राष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्राइब्यूनल ने रवांडा के पूर्व सेना प्रमुख को जनसंहार का दोषी करार दिया. 1994 में हुए जनसंहार के दोषी ऑगस्टिन बिजिमुंगु को 30 साल की सजा सुनाई गई है. अन्य अधिकारी भी फंसे.

https://p.dw.com/p/11Ibb
ऑगस्टिन बिजिमुंगुतस्वीर: AP

पूर्व सेना प्रमुख ऑगस्टिन बिजिमुंगु को रवांडा के तुत्सी समुदाय के सामूहिक जनसंहार का दोषी माना गया. 1994 में लगातार 100 दिन तक रवांडा में हजारों लोगों की हत्या की गई. रवांडा के लिए बनाए गए अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्राइब्यूनल ने तंजानिया में यह फैसला सुनाया.

बिजिमुंगु सजा पाने वाले सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं. ट्राइब्यूनल के मुताबिक बिजिमुंगु के इशारों पर ही सेना ने छह अप्रैल 1994 की रात से जनसंहार शुरू किया. अगले दिन सात अप्रैल को भी उन्होंने तुत्सी समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिए. रवांडा सरकार की ओर से केस लड़ रहे अभियोजक जनरल मार्टिन न्गोगा ने कहा कि बिजिमुंगु चाहते तो जनसंहार को रोक सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

Ruanda Völkermord
Ruतस्वीर: picture-alliance/dpa

ट्राइब्यूनल ने एक और अधिकारी को जनसंहार से संबंधित आरोपों का दोषी करार दिया. अर्धसैन्य पुलिस के प्रमुख ऑगस्टिन नदिनदिलीयिमाना को दोषी माना गया पर उनकी रिहाई के आदेश दिए गए. नदिनदिलीयिमाना 11 साल की सजा काट चुके हैं. उनकी रिहाई से अभियोजन पक्ष में नाराजगी है. जनसंहार में जिंदा बचे लोगों के संघ ने भी इस फैसले की आलोचना की है. संघ के महासचिव जानविएर फोरोंगो ने कहा, ''जिस तरह के अपराध उन्होंने किए उसके लिए 11 साल की सजा पर्याप्त नहीं है.''

दो अन्य अधिकारियों को मानवता के खिलाफ युद्ध और तत्कालीन प्रधानमंत्री अगाथे उविलिंगियिमाना का हत्यारा करार दिया गया. जज के मुताबिक 20 साल की कैद पाने वाले इन दोनों अधिकारियों ने प्रधानमंत्री और बेल्जियम के 10 जवानों की हत्या करने वालों के खिलाफ जानबूझकर कोई कार्रवाई नहीं की.

रवांडा में 1994 में करीब सवा तीन महीने तक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़की. 80,000 लोग मारे गए. अधिकारियों के अलावा हूतू समुदाय के आम लोगों ने भी तुत्सी समुदाय के आम लोगों को निशाना बनाया. गांव के गांव उजाड़ दिए गए. अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्राइब्यूनल जिम्मेदार बड़े अधिकारियों के खिलाफ ही जांच कर रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन