1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पिच बदलने पर वॉर्न नाराज, बोर्ड बेपरवाह

१२ मई २०११

चेन्नई और राजस्थान के बीच आईपीएल मैच की पिच बदले जाने से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने नाराजगी जाहिर की लेकिन बीसीसीआई ने वॉर्न की आलोचना को खारिज किया. बोर्ड ने कहा कि पिच बदलने का फैसला तो क्यूरेटर का है.

https://p.dw.com/p/11E0K
Captain of Rajasthan Royals IPL T20 team Shane Warne along with team members, at the IPL Gala Parade *** Der Kapitän des indischen Cricket-Teams Rajasthan Royals, Shane Warne mit Mitspielern bei einer IPL Gala *** Bilder eingestellt im April 2009
तस्वीर: UNI

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉर्न ने संकेत दिया कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में पिच को बदला गया जबकि इससे पहले जयपुर में मैच दूसरी पिच पर होते रहे हैं. वॉर्न की टीम के लिए यह अहम मैच था.

उन्होंने कहा, "चार साल में यह अजीब बात पहली बार हुई कि हमें एक अन्य विकेट पर खेलने के लिए कहा गया जबकि वह पिच बिलकुल दूसरी तरह तैयार की गई थी." चेन्नई के हाथों 63 रन की हार झेलने के बाद वॉर्न ने यह संदेश अपने ट्विटर अकाउंट पर दिया.

Rajasthan Royals Shane Warne misses a shot while batting against Kolkata Knight Riders during their 2009 Indian Premier League cricket match in Durban, South Africa, Wednesday May 20, 2009. (AP Photo/Aman Sharma)
तस्वीर: AP

पहली पिच फायदेमंद थी

जयपुर में इससे पहले जिस पिच पर आईपीएल के मैच कराए गए वह धीमी और घूमती विकेट थी जिसका फायदा राजस्थान रॉयल्स के स्पिनरों ने उठाया. चेन्नई के खिलाफ मैच से पहले वह घरेलू मैदान पर चार जीत दर्ज कर चुके थे. चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रैंचाइजी के मालिक एन श्रीनिवासन हैं जो बीसीसीआई के सचिव भी हैं.

वहीं आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "पिच का बदला जाना दिखाता है कि कैसे पिच भी मैच के परिणाम पर असर डाल सकती है. कोई अपनी ताकत का इस्तेमाल कर सकता है और इस पर किसी का ध्यान भी नहीं जाता." वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि वॉर्न अपनी टीम के खराब प्रदर्शन से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

पिच कमेटी का फैसला

बीसीसीआई ने कहा कि पिच के चयन का फैसला ग्राउंड्समैन का होता है और उसकी नियुक्ति राज्य क्रिकेट एसोसिएशन करती है. इस मामले में टीम के पास चयन का अधिकार नहीं होता. बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया, "बीसीसीआई स्पष्ट करना चाहती है कि चेन्नई और राजस्थान के बीच हुए मैच में पिच के चयन का फैसला क्यूरेटर और ग्राउंड एंड पिच कमेटी का था. मैच के हित को ध्यान में रखकर ही यह फैसला लिया गया."

हालांकि बाद में राजस्थान ने मामले को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि खेल की परिस्थितियों से वह खुश है. राजस्थान टीम के मुताबिक घरेलू मैदान पर खेलकर उन्हें सफलता मिली है और उन्होंने अपनी खेल योजना तैयार की है जो स्थिति के मुताबिक बनाई गई है. कुछ पिचें एक टीम के बजाय दूसरी टीम को ज्यादा फायदा पहुंचा सकती हैं लेकिन राजस्थान रॉयल्स जयपुर और अन्य मैदानों पर खेल की परिस्थितियों से खुश है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी