1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान से रिश्तों में तनावः अमेरिका

१९ दिसम्बर २००९

अमेरिका और पाकिस्तान नज़दीक़ी सहयोगी हैं पर उनके बीच दरारें भी साफ़ है. अमेरिका ने माना है कि पाकिस्तान के साथ रिश्तों में तनाव है. ख़ासकर पाकिस्तान इन दिनों कई अमेरिकियों को वीज़ा तक नहीं दे रहा है.

https://p.dw.com/p/L8fg
चेहरों पर मुस्कान, रिश्तों में दरारतस्वीर: AP

इस सप्ताह मिलने वाली ख़बरों से साफ़ है कि अमेरिका और पाकिस्तान के बीच सब कुछ पूरी तरह ठीकठाक नहीं है. और अमेरिका इस तनाव की बात मानने से इनकार भी नहीं कर रहा है. वॉशिंगटन में अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के रक्षा प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत के बाद अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान और मध्य एशिया के लिए अमेरिका के उप सहायक रक्षा मंत्री डेविड सैडनी ने पाक-अमेरिकी संबंधों में समस्या की बात स्वीकार की.

पत्रकारों से बात करते हुए सैडनी ने कहा, "दोनों ओर तनाव मौजूद हैं. कुछ बातें ऐसी हैं, जो पाकिस्तान हमसे चाहता है, जो हम नहीं कर सकते. कुछ चीज़ें हम चाहते हैं, जो पाकिस्तान नहीं कर पा रहा है."

सैडनी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ अमेरिकी संबंध पेचीदगी भरे हैं और बीते वर्षों में उनमें कई उतार-चढ़ाव आए हैं. अमेरिकी उप सहायक रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच अभी तक कई सवाल अनुत्तरित हैं और अतीत के अनेक मुद्दे अभी तक मुश्किलें पैदा कर रहे हैं. सैडनी ने कहा कि यह स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन समझ में आने वाली है.

दोनों देशों के बीच तनाव का सबसे ताज़ा उदाहरण है पाकिस्तान का सैंकड़ों अमेरिकियों को वीज़ा देने से इनकार या उसमें की जा रही देरी. गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि अगर पाकिस्तान इन सैकड़ों अमेरिकी अधिकारियों और ठेकेदारों को वीज़ों से वंचित करना जारी रखता है, तो इसका हिंसाग्रस्त पाकिस्तान में स्थिरता लाने में सहायता की अमेरिकी कोशिशों पर असर पड़ सकता है.

मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट वुड ने कहा कि वीज़े जारी करने में देर का कारण स्पष्ट नहीं है और इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अमेरिकी और पाकिस्तानी अधिकारी मिलकर कड़े प्रयास कर रहे हैं, उनके मुताबिक़, " अगर यह समस्या जारी रहती है, तो मेरे विचार में हमारी वह काम करने की क्षमता पर असर पड़ेगा, जो हम पाकिस्तानी जनता की सहायता करने के लिए अंजाम देना चाहते हैं, आतंक का मुक़ाबला करने के, आर्थिक विकास के और अनेक और मुद्दों पर."

प्रवक्ता ने अमेरिका सरकार का सरोकार और एक हद तक नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा, " हालांकि अमेरिकी सरकार इन मुद्दों को सुलझाने के लिए पाकिस्तान सरकार के साथ काम कर रही है, ये कुछ ऐसे मामले हैं, जिन्हें लेकर हम चिंतित हैं." यह पूछे जाने पर कि क्या वीज़े जारी किए जाने में इस देरी से पाकिस्तान और अमेरिकी संबंधों पर असर पड़ रहा है, वुड ने कहा कि फ़िलहाल ऐसा हो रहा है या नहीं, वह नहीं कह सकते लेकिन अगर यह सिलसिला जारी रहता है, तो दोनों देशों के संबंधों पर इसका बाक़ायदा असर पड़ेगा.

रिपोर्टः गुलशन मधुर, वॉशिंगटन

संपादनः ए कुमार