1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में सात साल रहा हो सकता है बिन लादेन

७ मई २०११

अमेरिका के विशेष सैन्य दल के हाथों मारे जाने से पहले ओसामा बिन लादेन करीब सात साल पाकिस्तान में रहा हो सकता है. एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने यह खुलासा किया है. पाक अमेरिका के बीच तनाव बढ़ने की आशंका.

https://p.dw.com/p/11BMB
मानचित्र में एबटाबाद

इससे पहले बिन लादेन की पत्नी अमल अहमद अब्दुलफतह ने पाकिस्तानी जांचकर्ताओं को बताया कि वे एबटाबाद में आने से पहले करीब ढाई साल एक दूसरे गांव में रह रहे थे. बिन लादेन और उसकी पत्नी एबटाबाद में पिछले पांच साल से रह रहे थे. रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने सुरक्षा अधिकारी के हवाले से लिखा है, "अमल (बिन लादेन की पत्नी) ने जांचकर्ताओं को बताया कि 2005 के आखिर में एबटाबाद आने से पहले वे हरिपुर जिले के एक गांव में ढाई साल साल रहे."

अब्दुलफतह, दो अन्य पत्नियां और बिन लादेन के कई बच्चों सहित करीब 15-16 लोगों को को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया है. बिन लादेन की पत्नी के खुलासे के बाद कुछ लोगों का ध्यान चक शाह मोहम्मद पर भी गया जहां लादेन परिवार दो साल से ज्यादा रहा.

Haus Osama Bin Laden
एबटाबाद में बिन लादेन का घरतस्वीर: picture alliance/abaca

पाकिस्तान में लादेन के मिलने पर लोग सरकार की खुली आलोचना कर रहे हैं जो पाकिस्तान में पहले कभी नहीं देखा गया. पाकिस्तान की सेना ने काफी समय लादेन को ढूंढने में खर्च किया. चक शाह मोहम्मद के निवासी काजी शौकत मेहमूद को अभी भी विश्वास नहीं कि लादेन वहां कभी रहा हो सकता है. "हमारी सरकार, सेना और खुफिया एजेंसी की कमजोरी है कि उन्हें पता नहीं चला की वह एबटाबाद में है. मैं यहां बीस साल से रह रहा हूं. मैंने कभी कोई असामान्य गतिविधि नहीं देखी. मुझे नहीं लगता कि यह सही है." मेहमूद के मुताबिक उन्हें बिन लादेन का चक शाह मोहम्मद में रहना मजाक लगता है.

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिका ने पाकिस्तान से अपील की है कि वह टॉप अधिकारियों के नाम का खुलासा करे ताकि पता लगाया जा सके कि उन्हें बिन लादेन के वहां रहने के बारे में पता था या नहीं. अल कायदा मान चुका है कि बिन लादेन मारा गया है.

पाकिस्तान के सामने अब गंभीर चुनौती है कि वह अपनी स्थिति की सफाई अरबों डॉलर की सहायता देने वाले अमेरिका को कैसे दे. गलतफहमियां दूर करने और पाकिस्तान अमेरिकी रिश्तों में तनाव घटाने के लक्ष्य से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल शुजा पाशा सहित पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी