1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान ने मुंबई हमले के आरोपियों से पूछताछ की मांग ठुकराई

१३ मार्च २०११

पाकिस्तानी अधिकारियों ने मुंबई हमले के आरोपी लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी से पूछताछ करने की भारत की मांग ठुकरा दी है. भारत ने एक जांच आयोग पाकिस्तान भेजने की बात कही थी.

https://p.dw.com/p/10YPm
तस्वीर: AP

पाकिस्तानी मीडिया में खबर आई है कि मुंबई हमलों की साजिश रचने के आरोपी जकीउर रहमान लखवी और छह दूसरे संदिग्धों से पूछताछ करने की भारत की मांग ठुकरा दी गई है. पाकिस्तानी गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर डॉन अखबार से कहा है, "ऐसा कोई कानून नहीं है जिसके मुताबिक हम भारतीय जांच अधिकारियों को सातों आरोपियों से पूछताछ करने की इजाजत दे दें. ये लोग पहले से ही न्यायिक हिरासत में हैं."

Mohammed Ajmal Kasab
तस्वीर: AP

भारत ने भेजा पत्र

भारत ने आधिकारिक रूप से पत्र भेज कर पाकिस्तानी आयोग को भारत आकर मुंबई हमले की जांच से जुड़े अधिकारियों से पूछताछ करने की अनुमति देने की इच्छा जताई थी. इसी पत्र में भारत ने पाकिस्तान से भारतीय जांच अधिकारियों को इस्लामाबाद जाकर हमले के संदिग्धों से पूछताछ करने की अनुमति देने की मांग की. भारतीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इसी महीने की दो तारीख को पत्रकारों से बातचीत में कहा, "भारत ने पाकिस्तान के पास एक पत्र भेज कर भारतीय जांच अधिकारियों की टीम को संदिग्धों से पूछताछ करने की इजाजत मांगी है."

Anschläge Indien Mumbai Taj Hotel
तस्वीर: AP

भारत को हक नहीं

पाकिस्तान में मुंबई हमले की जांच करने वाली फेडरल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी के प्रमुख वाजिद जिया ने अपनी तरफ से जवाब गृह मंत्रालय की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन विभाग को भेजा जिसने विदेश मंत्रालय के जरिए ये पत्र भारतीय अधिकारियों तक पहुंचाने को कहा. जिया के पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान ने एक जांच आयोग भारत भेजने की मांग की थी. ये जांच आयोग मुंबई हमलों में जिंदा पकड़े गए आतंकी अजमल आमिर कसाब का बयान दर्ज करने वाले मजिस्ट्रेट और कुछ दूसरे लोगों से पूछताछ करता. ये आपराधिक कानून की धारा 503, 505 और 507 के आधार पर भेजी गई है. इस पत्र में ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान में इस मामले के सातों अभियुक्त न्यायिक हिरासत में हैं. जिया के पत्र में पूछा गया है कि किस कानूनी के आधार पर भारतीय अधिकारी इनसे पूछताछ करना चाहते हैं. ये सातों अभियुक्त फिलहाल पाकिस्तान में रावलपिंडी की आदियाला जेल में हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी