1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान नाकाम देश हैः अमेरिकी सांसद

५ मई २०१२

अमेरिकी सांसद डाना रोराब्राशर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से कहा है कि पाकिस्तान एक नाकाम राष्ट्र है और अमेरिका चाहे कितने भी पैसे देकर उसका सहयोग करे वहां की स्थिति नहीं बदलेगी.

https://p.dw.com/p/14qTO
तस्वीर: AP

डाना अमेरिका के विदश मामलों से जुड़ी निगरानी और जांच उप कमेटी के प्रमुख हैं. प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है, "अमेरिकी सांसदों के सामने यह साफ होता जा रहा है कि पाकिस्तान एक नाकाम देश है और अमेरिका से मिला कोई भी धन इसकी स्थिति कभी नहीं बदल सकेगा." अमेरिकी सांसद ने हाल ही में हुई पुलिस की उस कार्रवाई की भी निंदा की है जिसमें चार बलूची लोग मारे गए. रोराब्राशर का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार अलग अलग जातीय गुटों को अपनी पहचान बचाए रखने का हक नहीं दे रही है. उन्होने लिखा है, "पाकिस्तान का भविष्य अंधकारमय और राजनीतिक हिंसा से तब तक पीड़ित रहेगा जब तक कि सरकार और सेना जातीय गुटों को उनकी पहचान का हक नहीं दे देती."

रोराब्राशर का मानना है कि पाकिस्तान की सेना और राजनीतिक नेतृत्व अपनी जिम्मेदारी ठीक ढंग से निभाने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने अमेरिका से मिली मदद के दुरुपयोग का आरोप भी पाकिस्तान सरकार पर लगाया है और भविष्य के लिए चेतावनी दी है. रोराब्राशर ने लिखा है, "अमेरिकी सहयोग राशि खत्म हो जाएगी. यह साफ है कि पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसियों ने बलूचिस्तान और दूसरे प्रांत के लोगों की मदद के लिए दिए गए धन का उपयोग आतंकवाद में और अपने ही लोगों को दबाने के लिए हथियार खरीदने में किया है."

Karte Baluchistan englisch Flash-Galerie

बलूचिस्तान का विवाद

डाना रोराब्राशर ने सांसद स्टीव किंग और लुई गोमर्ट के साथ मिल कर इसी साल फरवरी में एक विधेयक पेश किया जिसमें संसद की तरफ से यह कहा गया कि बलूचिस्तान को, "आत्मनिर्णय और अपना संप्रभु राष्ट्र बनाने का हक है." बलूचिस्तान का विवाद बलूच लोगों और पाकिस्तान सरकार के बीच लंबे समय से चला आ रहा है. ऐतिहासिक रुप से बलूचिस्तान का पश्चिमी इलाका ईरान के सिस्तान ओ बलूचिस्तान प्रांत का दक्षिणी हिस्सा था. इसका पूर्वी हिस्सा पाकिस्तानी बलूचिस्तान है. उत्तर पश्चिम में यह अफगानिस्तान का हेलमंद प्रांत है, जबकि ओमान की खाड़ी इसकी दक्षिणी सीमा है. ऐतिहासिक बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा इलाका था जिसमें देश का 44 फीसदी भूभाग शामिल था. हालांकि इस बेहद पिछड़े इलाके में देश की केवल 5 फीसदी जनता रहती है.

1947 में पाकिस्तान बनने के तुरंत बाद पाकिस्तानी सेना ने कलात में मौजूद चरमपंथियों पर ताकत से काबू कर लिया. ये लोग कलात के राजा के पाकिस्तान के साथ जाने के फैसले का विरोध कर रहे थे. 1960 के दशक में यहां अलगाववादी आंदोलन ने फिर जोर पकड़ा जिसके बाद से इलाके में लगातार अस्थिरता और अशांति है. 1973 में ईरान की मदद से सरकार ने एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया था जिसमें बड़े पैमाने पर अलगाववादियों की मौत हुई. हालांकि अलगाववादियों ने 1990 से 2000 के बीच एक बार फिर अपनी ताकत जुटा ली.

हाल ही में इन चरमपंथियों की ईरान की सेना के साथ भी कुछ झड़पें हुई है. यह इलाका ईरान की सीमा से भी लगता है. पाकिस्तान इस मामले में भारत और अमेरिका पर भी आरोप लगाता है. पाकिस्तान का कहना है कि भारतीय खुफिया एजेंसियां इलाके में अलगाववादियों को चुपके चुपके मदद दे रही है जो देश को अस्थिर कर रहे हैं.

रिपोर्टः एन रंजन/पीटीआई

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी