1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान को धमकाने से अमेरिका का इनकार

१२ फ़रवरी २०११

अमेरिका ने कहा है कि वॉशिंगटन से पाकिस्तान के राजदूत को निकालने की धमकी देने की खबर सरासर गलत है. अमेरिकी मीडिया में खबरें थीं कि अपने नागरिक रेमंड डेविस की रिहाई के लिए ओबामा प्रशासन ने पाकिस्तान को धमकी दी है.

https://p.dw.com/p/10G6U
तस्वीर: AP

अमेरिकी सरकार ने कहा है कि राजदूत को निकालने और पाक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की अमेरिका यात्रा रद्द करने की बात सही नहीं है. पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा, "एबीसी न्यूज ने एक खबर दी है जिसमें अमेरिका और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वॉशिंगटन में बातचीत की बात कही गई है. हालांकि हम राजनयिकों के बीच निजी मुलाकातों को ब्यौरा नहीं दे सकते, लेकिन पाकिस्तान में अमेरिकी दूतावास साफ तौर पर बता सकता है कि इस मुलाकात के बारे में जो बातें खबर में कही गई हैं, वे सही नहीं हैं."

In Pakistan inhaftierter US Diplomat Raymond Allen Davis
रेमंड डेविस (बीच में)तस्वीर: AP

एबीसी न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार टॉम डोनीलोन ने पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी से सोमवार को मुलाकात की और कहा कि अमेरिका उन्हें बाहर निकाल देगा. खबर के मुताबिक डोनीलोन ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में अपना कॉन्स्युलेट बंद कर देगा और राष्ट्रपति जरदारी की हाल ही में होने वाली यात्रा भी रद्द कर दी जाएगी. हक्कानी ने ट्विटर पर इस खबर का खंडन किया था.

क्यों है तनाव

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच अमेरिकी नागरिक डेविस को लेकर तनाव बना हुआ है. दो लोगों की हत्या के आरोप में डेविस पाकिस्तान में पुलिस हिरासत में हैं. शुक्रवार को लाहौर की एक अदालत ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. हालांकि डेविस का कहना है कि उन्होंने लोगों पर गोलियां अपने बचाव में चलाईं क्योंकि दो लोग उन्हें लूटने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन शहर के पुलिस प्रमुख असलम तारीन का कहना है कि डेविस की कहानी के समर्थन में कोई सबूत नहीं मिला है इसलिए उन पर हत्या के आरोप ही लगाए गए हैं.

अमेरिका अपने नागरिक की रिहाई के लिए पाकिस्तान पर दबाव बना रहा है. हालांकि पाकिस्तानी नेतृत्व ने राजनयिक इम्यूनिटी के आधार पर डेविस को रिहा करने से साफ इनकार कर दिया है.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें