1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

परफ्यूम समझकर पार्टनर को दिया घातक जहर

२४ जुलाई २०१८

आरोप रूस पर लगा था, अब पता चला कि दक्षिणी इंग्लैंड में जहरीली गैस नोविचोक की वजह से मारी गई महिला की मौत एक घातक गलती की वजह से हुई. महिला के दोस्त ने नोविचोक की बोतल परफ्यूम समझकर उसे दी थी.

https://p.dw.com/p/320Jt
Amesbury Nowitschok Fund Untersuchung
तस्वीर: Reuters/H. Nicholls

नोविचोक शिकार चार्ली रावली खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं कि वे जिंदा हैं लेकिन अपनी पार्टनर की मौत का सदमा उन्हें सालता रहेगा. कुछ हफ्ते पहले अज्ञात जहर के संपर्क में आने के बाद दो लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया था. बाद में पता चला कि वे युद्धक सामग्री नोविचोक के संपर्क में आए थे. महिला की कुछ दिनों बाद 8 जुलाई को अस्पताल में मौत हो गई जबकि उसका दोस्त इस बीच रिलीज हो चुका है, लेकिन अभी भी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हुआ है. उसने 'द सन' अखबार को बताया कि उसे एक छोटी कॉस्मैटिक बोतल मिली जिसे उसने उठा लिया और अपनी दोस्त को प्रेजेंट कर दिया. अब उसे इस बात का बहुत अफसोस है और उसे जिंदगी भर नहीं भुला पाएगा.

जांच अधिकारियों को नर्व गैस की छोटी बोतल एम्सबरी के उनके फ्लैट से मिली. इसे इस जोड़े ने परफ्यूम समझा था. अब तक इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि वह बोतल उनके फ्लैट तक कैसे पहुंची. अधिकारी इस संभावना से इंकार नहीं कर रहे हैं साल्सबरी के इलाके में और चीजें या जगहें नोविचोक से संक्रमित हो सकती हैं. उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि जमीन पर गिरी कोई अनजान चीज न उठाएं.

जांच अधिकारियों का मानना है कि ये मामला रूसी डबल एजेंट सेर्गेई स्क्रिपाल और उनकी बेटी जूलिया पर हुए जहरीले गैस के हमले से जुड़ा है. उन्हें गत मार्च में साल्सबरी के एक पार्क में एक बेंच पर बेहोश अवस्था में पाया गया था. यह जगह आम्सबरी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है. चिकित्सीय देखभाल की बाद उनकी जान बच गई थी. ब्रिटिश सरकार ने रूस पर हमले में शामिल होने का आरोप लगाया और उसके बाद कई पश्चिमी देशों ने बहुत से रूसी राजनयिकों को अपने यहां से निकाल दिया.

नोविचोक का विकास पूर्व सोवियत संघ में हुआ था. बाद में कई दूसरे देशों ने भी इस युद्धक सामग्री के साथ परीक्षण किए. क्रेमलिन ने आरोपों को ठुकरा दिया, लेकिन उसके बाद गंभीर राजनयिक संकट पैदा हो गया. इस रिपोर्ट की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है कि पुलिस ने एक कथिक रूसी संदिग्ध की पहचान कर ली है.

एमजे/एके (डीपीए, एएफपी)