1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पत्रकार डे की हत्या के संदिग्ध का स्केच जारी

१४ जून २०११

मुंबई के पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या के मामले में पुलिस ने चार संदिग्धों में से एक का स्केच जारी किया है. महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग खारिज कर दी है. इस बात से पत्रकार समुदाय नाराज है.

https://p.dw.com/p/11Zex
तस्वीर: Fotolia/Crok Photography

स्केच एक चश्मदीद के दिए ब्यौरे पर आधारित है, जिसने घटना के बाद संदिग्ध को भागते हुए देखा था. उस संदिग्ध ने मुंबई के पोवई इलाके में दिन दहाड़े डे के शरीर में पांच गोलियां दागीं और फरार हो गया. स्केच के मुताबिक वह 20 से 25 साल के बीच की उम्र का है. उसका कद करीब साढ़े पांच फुट है. काले रंग का यह आदमी घटना के वक्त नीला रेनकोट पहने था.

पत्रकार नाराज

पत्रकार हल्ला विरोधी कृति समिति के बैनर तले मुंबई के पत्रकारों ने सोमवार मंत्रालय तक मार्च किया और मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण से मुलाकात की. उन्होंने सीबीआई से घटना की जांच कराने के अलावा हत्यारों की गिरफ्तारी, गृह मंत्री आरआर पाटील का इस्तीफा और पुलिस कमिश्नर अरुप पटनायक के सस्पेंड करने की मांग की.

संगठन के अध्यक्ष एसएम देशमुख ने बताया कि मुख्यमंत्री ने ज्यादातर मांगें ठुकरा दीं लेकिन आश्वासन दिया कि मामले को जल्दी ही हल कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि एक बिल लाकर पत्रकारों पर हमले को संज्ञेय और गैरजमानती अपराध बनाया जाएगा. यह बिल अगले महीने मॉनसून सत्र में ही विधानसभा में पेश किया जा सकता है. हालांकि पत्रकार मुख्यमंत्री के इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने मंत्रालय के बाहर कुछ देर तक धरना दिया. संगठन के मुताबिक अगर 15 जून तक मामले में कुछ कार्रवाई नहीं होती है तो वे क्रमिक अनशन पर बैठेंगे. उसके एक हफ्ते बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच की मांग की जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम