1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेताजी दलित बस्तियों में जाने का निर्देश

२७ सितम्बर २००९

कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के क़दमों पर चलते हुए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेताओं को दलित बस्तियों में समय बिताने का निर्देश दिया गया है. राहुल ने हाल में श्रावस्ती ज़िले में एक दलित के घर रात बिताई.

https://p.dw.com/p/Jpxi
राहुल ने हाल ही में किया उत्तर प्रदेश किया दौरातस्वीर: UNI

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव ने कहा, "इस बार गांधी जयंती पर सभी ज़िला समितियों को निर्देश दिया गया है कि वे दलितों के मुहल्लों में कार्यक्रम करें और ग़रीबों के लिए खाने का प्रबंध करें." उन्होंने बताया कि ज़िला स्तर के नेताओं को दलितों की बस्तियों में जाने और उनकी समस्याओं को बारे में पूछने को कहा गया है.

श्रीवास्तव ने कहा, "पार्टी नेताओं से कहा गया है कि वे दलितों की बस्तियों में रात भी बिताएं." इसी तरह दलित बहुल गांवों में ब्लॉक स्तर के नेताओं को "चौपाल" आयोजित करने को कहा गया है. पिछले दिनों राहुल गांधी अचानक पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ ज़िलों के दौरे पर पहुंचे. वह श्रावस्ती ज़िले के एक गांव में एक दलित के घर रात को रुके.

उत्तर प्रदेश प्रदेश में बहुत समाज पार्टी की सरकार है और वह दलितों को लुभाने की राहुल गांधी की इन गतिविधियों पर नुक्ताचीनी करती है. राहुल गांधी के अचानक उत्तर प्रदेश दौरे पर राज्य सरकार ने कहा कि वह अपने आने से पहले ख़बर दे दिया करें.

रिपोर्टः पीटीआई/ए कुमार

संपादनः एम गोपालकृष्णन