1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"नज़रबंद नहीं हैं हाफ़िज सईद"

२५ सितम्बर २००९

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा है कि जमात उद दावा के प्रमुख हाफ़िज़ सईद को नज़रबंद नहीं रखा गया है. इससे पहले कई अधिकारी कह चुके हैं कि सईद नज़रबंद हैं. भारत सईद को मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड मानता है.

https://p.dw.com/p/Jouj
हाफ़िज़ सईद पर दुविधातस्वीर: AP

पंजाब प्रांत के पुलिस प्रमुख तारिक़ सलीम डोगर ने कहा कि सईद को न तो नज़रबंद रखा गया है और न ही गिरफ़्तार नहीं किया है. सईद को सिर्फ़ उनकी अपनी सुरक्षा के मद्देनज़र गतिविधियां सीमित करने का "सुझाव" दिया गया है. यह बात उन्होंने रावलपिंडी में एक प्रेस कांफ़्रेंस के दौरान कही. भारत लंबे समय से पाकिस्तान से मांग करता रहा है कि वह सईद के ख़िलाफ़ कार्रवाई करे. जल्द ही पाकिस्तान और भारत के विदेश मंत्रियों की बैठक में भी इसी बात पर मुख्य रूप से चर्चा होने की उम्मीद है. डोगर ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस सईद को "अतिरिक्त सुरक्षा" दे रही है.

ग़ौरतलब है कि लाहौर के पुलिस प्रमुख परवेज़ राठौड़ समेत कई अधिकारी कह चुके हैं कि सईद को नज़रबंद रखा गया है. भड़काऊ भाषण देने और अपने प्रतिबंधित संगठन जमात उद दावा के लिए चंदा जुटाने के मामले में सईद के ख़िलाफ़ दो एफ़आईआर दर्ज की गई हैं. मुंबई हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जमात उद दावा को आंतकवादी संगठन घोषित करके इस पर पाबंदी लगा दी थी.

संयुक्त राष्ट्र की पाबंदी के बाद सईद को भी गिरफ़्तार किया गया लेकिन कुछ महीने पहले लाहौर हाई कोर्ट ने यह कहते हुए सईद की रिहाई का आदेश दिया कि उनके ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत नहीं हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न