1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

धोनी के बचाव में उतरे अमिताभ बच्चन

१४ मई २०१०

टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भले ही हर जगह किरकिरी हो रही हो लेकिन सुपर स्टार अमिताभ बच्चन धोनी के पक्ष में आ गए हैं. बिग बी ने धोनी का बचाव करते हुए कहा है कि भगवान के लिए खिलाड़ियों का मनोबल न गिराएं.

https://p.dw.com/p/NNT1
बिग बी आए धोनी के साथतस्वीर: EROS Verleih

अमिताभ बच्चन ने हर बार की तरह इस बार भी अपने दिल की बात ब्लॉग पर लिखी है. उन्होंने लिखा, "जिस तरह एमएस धोनी को निशाना बनाया जा रहा है, उससे मैं बहुत दुखी हूं. हफ्ते भर पहले वह हमारी आंखों का तारा था. और कुछ ही क्षणों में आपने उसका यह हश्र कर दिया. यह न्यायोचित नहीं है. यह ठीक नहीं है."

अमिताभ ने लिखा कि एयरकंडीशन कमरों में बैठ कर इस बात की चर्चा करनी बहुत आसान है कि क्रिकेट कैसे खेला जाना चाहिए. 67 साल के अभिनेता ने आलोचकों से अपील की कि वे पिच पर जाकर देखें कि गेम खेलना कितना मुश्किल होता है.

Der indische Cricketstar Mahendra Singh Dhoni
लगातार घिर रहे धोनीतस्वीर: UNI

बच्चन ने एक बार फिर मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह शब्दों को चुन चुन कर गलत तरीके से परोस रहा है. उन्होंने इसे 'स्मार्ट टेलीविजन' का नाम दिया, जो ठीक नहीं है.

बीग बी ने लिखा, "यह सच है कि हम ट्वेन्टी 20 वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के नतीजे से बेहद दुखी हैं लेकिन इन एथलीटों की भावना को इस तरह मत कुचलिए. भगवान के लिए उनके मनोबल को मत गिराएं."

बच्चन ने मीडिया को सलाह दी है कि उसे उस साल का जिक्र करना चाहिए, जब भारत ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उसे हार को पकड़ कर नहीं बैठ जाना चाहिए.

अमिताभ बच्चन ने लिखा है, "कम ऑन धोनी, मुझे तुम पर भरोसा है. तुम्हारी टीम में शामिल तुम्हारे बेहतरीन भाइयों पर भरोसा है. फिर से जमा हो जाओ, फिर से जुटो और जीत जाओ."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य