1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दलाई लामा ने दी इस्तीफ़े की धमकी

महेश झा१८ मार्च २००८

तिब्बत की निर्वासन सरकार ने कहा है कि नए चीन विरोधी प्रदर्शनों में आज 19 लोग मारे गए हैं तो दलाई लामा ने हिंसा नहीं रुकने पर इस्तीफ़े की धमकी दी है.

https://p.dw.com/p/DVV1
लाबरांग बौद्धमठ की नाकेबंदी
लाबरांग बौद्धमठ की नाकेबंदीतस्वीर: AP

तिब्बत की निर्वासन सरकार ने कहा है कि चीनी सुरक्षा बलों ने गांसू प्रांत में 19 तिब्बती प्रदर्शनकारियों को गोली मार दी है. निर्वासन सरकार के प्रवक्ता थुबटेन साम्फ़ेल ने कहा है कि विरोध प्रदर्शन आज हुआ और सुरक्षाबलों ने उस पर गोली चलाई. निर्वासन सरकार ने कहा है कि अब तक 99 तिब्बतियों की मौत हुई है जबकि चीनी सरकार ने कहा है कि अशांति में 16 लोग मारे गए हैं.

उधर ल्हासा से बाहर निकल रहे पर्यटकों ने कहा है कि पिछले दिनों क्रुद्ध तिब्बती युवाओं ने चीनियों पर हमला किया और दुकानों में आग लगा दी. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार सेना को तैनात किए जाने के बाद वहाँ शांति है. निर्वासन सरकार के प्रवक्ता साम्फ़ेल ने हिंसा को त्रासद बताया है और कहा है कि तिब्बतियों को संघर्ष को अहिंसक रखने को कहा गया है.

इस बीच चीन के प्रधानमंत्री वेन चिया बाओ ने तिब्बत में विरोध को दबाए जाने को उचित ठहराया है और उपद्रवों के लिए तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा और उनके समर्थकों को दोषी ठहराया है. दुनिया भर की सरकारें चीन से दलाई लामा के साथ संवाद की मांग कर रही है. वेन ने साफ़ किया कि संवाद तभी संभव है जब दलाई लामा आज़ादी की मांग छोड़ दें और स्वीकार कर लें कि तिब्बत और ताइवान चीन का अभिन्न अंग हैं.

प्रदर्शनकारियों द्वारा आत्मसमर्पण का चीनी सरकार का अल्टीमेटम सोमवार मध्य रात्रि समाप्त हो गया. अल्टीमेटम के बाद अधिकारी क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी नहीं है. इस बीच दुनिया भर में तिब्बत आंदोलनकारियों के समर्थन में प्रदर्शन हो रहे हैं. काठमांडू में हुए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने पचास लोगों को गिरफ़्तार कर लिया.

यूरोप में ओलिम्पिक खेलों के वहिष्कार पर बहस शुरू हो गई है. फ़्रांस के विदेश मंत्री बैर्नाड कूशनेअर ने कहा है कि यूरोपीय संघ को ओलिम्पिक के उद्घाटन समारोह का वहिष्कार करने पर विचार करना चाहिए तो यूरोपीय संसद के अध्यक्ष हंस-गैर्ट पोएटरिंग ने कहा है कि उद्घाटन समारोह के लिए पेइचिंग जानेवाले राजनीतिज्ञों को अपनी योजना पर फिर से विचार करना चाहिए.

दलाई लामा ने फिर से स्पष्ट किया कि उन्हें ओलिम्पिक खेलों के वहिष्कार की मांग स्वीकार नहीं है. दलाई लामा के संयुक्त राष्ट्र प्रतिनिधि ने कहा है कि तिब्बत की जनता का झगड़ा चीन की सरकार से है न कि चीन की जनता से. उनसे ओलिम्पिक खेल नहीं छीने जाने चाहिए.