1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

दलाई लामा को वीज़ा नहीं, कार्यक्रम टला

२३ मार्च २००९

दक्षिण अफ्रीका ने दलाई लामा को वीज़ा देने से इनकार कर दिया है. चीन के साथ रिश्तों को देखते हुए उठाया गया क़दम. नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं ने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में होने वाला सम्मेलन टाल दायि है.

https://p.dw.com/p/HI8N
वीज़ा नहीं मिलातस्वीर: picture-alliance/ dpa

नोबेल पुरस्कार के विजेताओं के लिए 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका में खास बैठक का आयोजन टाल दिया गया है. इसमें मार्ती आहतिसारी, नेल्सन मंडेला और आर्चबिशप डेस्मंड टूटू भी आने वाले थे. दलाई लामा को दक्षिण अफ्रीका के वीज़ा देने से इनकार करने पर विश्व के नेताओं ने बैठक में शामिल होने से मना कर दिया है.

BdT 18.05.08 Der Dalai Lama in Nürnberg
कई हलक़ों में नाराज़गीतस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका के सरकारी प्रवक्ता थाबो मासेबे ने बताया था कि जोहानिसबर्ग में इस वक्त दलाई लामा का आना दक्षिण अफ्रीका के लिए ठीक नहीं है. 2010 में विश्व फुटबाल वर्ल्ड कप दक्षिण अफ्रीका में होने वाला है और दलाई लामा के आने से हो सकता है ध्यान फुटबॉल और दक्षिण अफ्रीका से हटकर किसी दूसरी तरफ जा सकता है.

चीन पिछले कुछ सालों से अफ्रीका में भारी निवेश कर रहा है. दक्षिण अफ्रीका के संडे इंडिपेंडेंट अखबार के मुताबिक, चीन के दबाव में आकर ही दक्षिण अफ्रीका ने यह कदम उठाया है. नॉर्वे के नोबेल पुरस्कार आयोग का मानना है कि किसी भी देश को इस तरह के कदम दबाव में आकर नहीं उठाने चाहिए. आयोग के अध्यक्ष गेर लुडंस्टाड ने कहा कि ऐसे देश में कोई बैठक रखने का फायदा नहीं है, जहां बैठक में बुलाए गए लोगों को ही आने की अनुमति न हो. लेकिन दक्षिण अफ्रीका यही कह कर अपनी सफाई दे रही है कि फुटबॉल और शांति पर बैठक को किसी के होने न होने से कोई असर नहीं पड़ना चाहिए.

रिपोर्टः रॉयटर्स/एमजी

एडीटरः ए जमाल