1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तिमोशेन्को को सात साल की जेल

११ अक्टूबर २०११

यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया तिमोशेन्को को सात साल जेल की सजा सुनाई गई. अदालत ने तिमोशेन्को को पद का दुरुपयोग करने का दोषी करार दिया. रूस के साथ हुए गैस समझौते को लेकर अदालत ने आपत्ति जाहिर की. फैसले का विरोध.

https://p.dw.com/p/12q8C
तस्वीर: picture alliance/dpa

मंगलवार सुबह कीव की अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री को सत्ता के दुरुपयोग का दोषी करार दिया. फैसले के बाद तिमोशेन्को ने जज की तरफ देखना ही बंद कर दिया. वह अपने आईपैड पर कुछ कुछ करती रहीं और बीच बीच में बेटी के साथ खुसर पुसर करती रहीं. बीच में वह खुद बोलने लगी. जज को अपनी आवाज ऊंची करनी पड़ी.

कई घंटों तक फैसला पढ़ने के बाद दोपहर में अदालत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने अधिकारों की सीमा लांघते हुए रूस के साथ गैस करार किया. जज किरयेव ने कहा, "जनवरी 2009 में तिमोशेन्को ने प्रधानमंत्री रहते हुए जानबूझकर अपने अधिकारों का ऐसे इस्तेमाल किया जिसके आपराधिक नतीजे हुए और गंभीर परिणाम सामने आते रहे."

Ukraine Julia Timoschenko vor Gericht in Kiew
तस्वीर: dapd

समझौते के तहत यूक्रेन की सरकारी कंपनी नाफ्टोहाज को रूस के साथ आयात समझौता करने को कहा गया. समझौते से यूक्रेन को 18.6 करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ. तिमोशेन्को ने कैबिनेट की अनुमति के बिना रूस के साथ यह करार किया. रूस और यूक्रेन के गैस पाइप लाइन के झगड़े को सुलझाने के मकसद से समझौता किया गया. पाइप लाइन के किराए को लेकर दोनों देशों में विवाद होता रहता है. रूसी पाइप लाइन यूक्रेन से होते हुए पश्चिमी यूरोप तक पहुंचती है.

तिमोशेन्को आरोपों को राजनीतिक साजिश बताती हैं. मंगलवार को भी उन्होंने लोकतंत्र का हवाला दिया और कहा कि वह आखिरी सांस तक लड़ते रहेंगी. सजा का फैसला होते ही कोर्ट के बाहर भी झड़पें शुरू हो गईं. दंगा नियंत्रक पुलिस, तिमोशेन्को के समर्थकों और विरोधियों की बीच कई बार झड़पें हुई.

यूरोपीय संघ और अमेरिका ने फैसले की निंदा की है. तिमोशेन्को और उनके कुछ सहयोगियों पर लगाए गए आरोपों को यूक्रेन सरकार की बदले कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. यूरोपीय अधिकारियों का कहना है कि तिमोशेन्को को अगले साल होने वाले संसदीय चुनावों से रोकने के लिए ही जेल भेजा जा रहा है. जर्मन चासंलर अंगेला मैर्केल ने कहा कि यूक्रेनी राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच अपनी मुख्य प्रतिद्वंद्वी को खत्म करना चाह रहे हैं.

50 साल की यूलिया तिमोशेन्को को इसी साल अगस्त में गिरफ्तार किया गया. उन्हें अदालत की अवमानना करने के आरोप में दो महीने हिरासत में रखा गया. जानकारों का कहना है कि 24 जून को शुरू हुई अदालती कार्रवाई का मकसद ही तिमोशेन्को को दोषी साबित करना था.

तिमोशेन्को 2004 में यूक्रेन की नारंगी क्रांति का प्रमुख चेहरा रहीं. राष्ट्रपति चुनाव में धांधली के बाद तब देश के प्रमुख शहरों की गलियों में अचानक प्रदर्शन शुरू हो गए. तिमोशेन्को प्रधानमंत्री बनीं. लेकिन इसके बाद तिमोशेन्को और उनके नारंगी क्रांति के सहयोगियों के बीच मतभेद उभरे. आर्थिक संकट में फंसे यूक्रेन की हालत इस दौरान बड़ी दयनीय हो गई. 2010 के चुनावों में जनता ने तिमोशेन्को के विरोधी यानुकोविच को चुना. वह राष्ट्रपति बने और तिमोशेन्को की मुश्किलें शुरू हो गईं.

रिपोर्ट: एएफपी/डीपीए/एपीओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी