1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तिब्बती विवाद के साये में रिलीज हुई रॉकस्टार

११ नवम्बर २०११

नई बॉलीवुड फिल्म रॉकस्टार में से एक सीन इसलिए काट दिया गया है क्योंकि उसमें फ्री तिब्बत लिखा झंडा नजर आ रहा था. रणबीर कपूर की यह फिल्म आज रिलीज हो गई है.

https://p.dw.com/p/138KK
रॉकस्टार रणबीरतस्वीर: rockstar

सेंसर बोर्ड ने फिल्म निर्माताओं को फ्री तिब्बत का झंडा दिखाने वाला सीन काटने को कहा. हालांकि इस बात ने भारत में रह रहे तिब्बतियों को नाराज किया है और उन्होंने इस बात का विरोध किया है.

क्या है विवाद

इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म में रणबीर कपूर ने एक रॉकस्टार की भूमिका निभाई है. फिल्म का गाना साड्डा हक एत्थे रख धर्मशाला के पास मैकलोडगंज के नोरबुलिंगका मठ में फिल्माया गया. गाने में कुछ तिब्बती युवा फ्री तिब्बत यानी तिब्बत को आजाद करो लिखा झंडा लहराते नजर आते हैं. यही बात सेंसर बोर्ड को नागवार गुजरी. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सेंसर बोर्ड के सीईओ पंकज ठाकुर के हवाले से लिखा है, "अली ने सीन काट दिया है. इसके बाद फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट दिया है."

लेकिन इस बात से तिब्बती कार्यकर्ता खासे नाराज हैं. उन्होंने सेंसर बोर्ड के फैसले के विरोध में देशभर में प्रदर्शन करने की बात कही है. तिब्बत की आजादी के लिए काम करने वाले संगठन स्टूडेंट्स फॉर अ फ्री तिब्बत के राष्ट्रीय निदेशक दोर्जी त्सेतेन ने वेबसाइट पर लिखा है, "यह बेहद निराशाजनक है कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में बोलने की आजादी का इस कदर उल्लंघन हो रहा है."

Film "Anjaana Anjaani"
तस्वीर: Eros International

त्सेतेन ने अपने लेख में भारत पर इल्जाम लगाया कि वह तिब्बत के लोगों के अधिकारों का समर्थन करने के बजाय चीन के दबाव के आगे झुक रहा है.

हालांकि फिल्म के निर्देशक इम्तियाज अली कहते हैं कि वह अपनी फिल्म में किसी तरह का राजनीतिक संदेश नहीं देना चाहते. अली ने समाचार चैनल एनडीटीवी से कहा, "मुझे नहीं लगता इस सीन में कुछ भी विवादास्पद है. न उसकी भावना में और न जैसे उसे दिखाया गया है, उसमें." वैसे जो सीन काटा गया है उसका कुछ हिस्सा यूट्यूब पर मौजूद है.

कैसी है रॉकस्टार

शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म में जनार्दन (रणबीर कपूर) की कहानी दिखाई गई है. दिल्ली के पीतमपुरा में जन्मे जनार्दन का सपना जिम मॉरिसन जैसा रॉकस्टार बनना है. यह सपना पूरा करने के लिए उसे बहुत से उतार चढ़ावों से गुजरना पड़ता है. रॉकस्टार जनार्दन से जॉर्डन बनने की कहानी है.

Fragezeichen, Symbolbild
यही है वह 'सवाल का निशान' जिसे आप तलाश रहे हैं. इसकी तारीख़ 11, 12, 13/11 और कोड 3876 हमें भेज दीजिए ईमेल के ज़रिए hindi@dw-world.de पर या फिर एसएमएस करें +91 9967354007 पर.तस्वीर: picture-alliance

फिल्म में रणबीर कपूर का साथ नर्गिस फाखरी दे रही हैं. फाखरी जानीमानी अमेरिकी मॉडल हैं. उनके पिता पाकिस्तानी हैं और मां चेक मूल की हैं. इम्तियाज ने अपनी पिछली फिल्म लव आज कल में भी गिजेली मोतेरियो नाम की एक ब्राजीलियन मॉडल को रोल दिया था.

इम्तियाज की बतौर निर्देशक यह चौथी फिल्म है. इससे पहले उन्होंने सोचा ना था, जब वी मेट और लव आज कल बनाई है और सभी फिल्मों ने अच्छा कारोबार किया है. इम्तियाज अनुराग कश्यप की फिल्म ब्लैक फ्राईडे में एक्टिंग भी कर चुके हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें