1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

तकनीक का नया 'अवतार'

तनुश्री सचदेव (संपादनः ए जमाल)१८ दिसम्बर २००९

जेम्स कैमरून की अवतार आज दुनिया भर में रिलीज़ हो रही है. लगभग सवा अरब रुपये की लागत से बनी अवतार अब तक की सबसे महंगी त्रिआयामी यानी 3-डी साइंस फ़िक्शन है. कैमरून ने ही टाइटेनिक भी बनाई थी.

https://p.dw.com/p/L3gg
एक नया अवतारतस्वीर: 20th Century Fox

दुनिया भर में अपनी फ़िल्मों के ज़रिए दर्शकों के बीच खासी पैठ बना चुके मशहूर हॉलीवुड फिल्मकार जेम्स कैमरून को इस फ़िल्म से बहुत उम्मीदें हैं. उनका कहना है कि 1970 के दशक से उनके दिमाग में ये कहानी थी जिसे आज जाकर वो साकार कर सके हैं. वो ये भी कहते हैं कि आज के बाद वे जो भी फ़िल्म बनाएंगे, सभी 3-डी तकनीक पर ही आधारित होंगी.

Filmszene Avatar
तस्वीर: 2009 Twentieth Century Fox

फिल्म 'अवतार' हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून और फिल्म के कैमरामैन विन्स पेस के बनाए गए 3-डी फ़्यूजन कैमरे से फिल्मायी गई है. यह कैमरा दूसरे कैमरों की तुलना में कहीं ज़्यादा स्पष्ट, असली और रियल टाइम एक्सपीरियंस पिक्चर देता है. वहीं इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि इस समय भारत में 3-डी स्क्रीन्स की संख्या काफी कम हैं. जिस कारण भारतीय दर्शकों के बीच ज़बरदस्त उत्साह के बावजूद फ़िल्म को यहां नुकसान हो सकता है. ब्लैक एंड व्हाइट फ़िल्मों से शुरू हुए सिनेमा के सफर ने तकनीक और कला के क्षेत्र में कई नई मंज़िलें तय की हैं, लेकिन माना जा रहा है कि अवतार दुनिया भर के फ़िल्म जगत में एक नई क्रांति ला देगी.

ये कहानी है पृथ्वी से दूर पंडोरा नाम के एक दूसरे ग्रह के लोगों के बारे में. फ़िल्म के हीरो जैक सुली एक मरीन सैनिक की भूमिका निभा रहे हैं जो लड़ाई में घायल होने के बाद अब व्हील चेयर पर है. उसे एक माइंड कंट्रोल प्रोग्राम 'अवतार' में भाग लेने के लिए भेजा जाता है. उसका काम है नावी पर काबू पाना. एलियन चंद्रमा पैंडोरा के खूबसूरत वर्षावनों में रहने वाली नावी जाति के किसी एलियन के शरीर को 'अवतार' के जरिए काबू में लाना. क्या मनुष्य द्वारा उनकी दुनिया पर कब्जा जमाना इतना आसान होगा? जल्द ही देखेगी दुनिया.

Filmszene Avatar
तस्वीर: 2009 Twentieth Century Fox

अकादमी पुरस्कार विजेता निर्देशक कैमरून ने एलियंस की बोली जाने वाली भाषा ना‘वी' को गढ़ने के लिए भाषा वैज्ञानिक प्रोफेसर पॉल आर फ्रोमर की मदद ली है. प्रोफ़ेसर फ्रोमर ने इस काल्पनिक ग्रह पर रहने वाले दस फुट लंबे नीले एलियंस के लिए एक पूरी नई भाषा गढ़ी है. फ्रोमर ने एलियंस की भाषा गढ़ने में चार साल लगाए और वे चाहते हैं कि ‘स्टार ट्रैक' फिल्म में चरित्रों के प्रयोग में लाई गई भाषा ‘क्लिंगन' की तरह दर्शक अवतार फिल्म में गढ़ी गई नई भाषा को भी हमेशा याद रखें.

इस फिल्म पर आधारित कई गेम्स बाज़ार में उतारी जा चुकी हैं जो प्ले-स्टेशन 3 और एक्स-बॉक्स पर खेले जा सकते हैं. कमाल के ग्राफिक्स से भरी इस फिल्म को जॉर्ज लुकास की महान फिल्म स्टारवार्स की तर्ज वाली फिल्म माना जा रहा है.

हॉलीवुड के तकनीकी विषेशज्ञों का मानना है कि जुरासिक पार्क के बाद इस तरह के ग्राफिक्स पर आधारित फिल्मों को एक अलग और नया 'अवतार' जेम्स कैमरून की ये फिल्म देगी. गौरतलब है कि, जेम्स कैमरून कि पिछली फिल्म टाइटेनिक ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी थी और इस फिल्म को ऑस्कर पुरस्कार भी मिला था.