1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया से चिंतित श्रीलंकाई कोच

१ अप्रैल २०११

कोच ट्रेवोर बेलिस का मानना है कि वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम से मुकाबला बड़ा मुश्किल भरा होगा. श्रीलंका को टीम इंडिया की बल्लेबाजी का खौफ सता रहा है, साथ ही महेला जयवर्धने और मध्यक्रम ने भी परेशान कर रखा है.

https://p.dw.com/p/10lbv
तस्वीर: picture alliance / dpa

वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास के लिए पहुंच चुकी श्रीलंकाई टीम के कोच के मुताबिक शनिवार का फाइनल उनकी टीम के लिए आसान नहीं होगा. ट्रेवोर बेलिस के मुताबिक अगर श्रीलंका पूरी क्षमता के साथ खेलेगा तो दोबारा वर्ल्ड चैंपियन बन सकता है. लेकिन अगर कहीं गड़बड़ी हुई तो भारतीय टीम को रोक पाना मुश्किल होगा.

बेलिस ने कहा, ''हम भारत में कई बार खेल चुके हैं और मेजबानों को हरा चुके हैं. लेकिन फाइनल एक मुश्किल चुनौती है. भारत अपने घर में खेल रहा है लिहाजा उस पर जीत का ज्यादा दबाव होगा, वहीं हम बीते दो मैच बेहद आसानी से जीते हैं.''

लेकिन टीम इंडिया का पक्ष लेने वालों की राय इससे इतर है. कई पूर्व खिलाड़ियों का कहना है भारत ने सबसे ज्यादा दबाव वाली स्थिति का सामना पहले ही कर लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया पर भारी दबाव था, जिससे धोनी ब्रिग्रेड ने पार पा लिया. पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी गड़बड़ा गई लेकिन फिर भी मिली जीत ने टीम का मनोबल बढ़ाया. रही बात मुरली और मेंडिस से निपटने की तो पाकिस्तानी स्पिनरों से बेदम होने तक जूझने के बाद भारतीय बल्लेबाजों को नई सीख भी मिल चुकी है.

श्रीलंकाई कोच को भरोसा है कि उनकी टीम मुंबई में अच्छा प्रदर्सन करेगी. बेलिस कहते हैं, ''अगर हम एकाग्रता के साथ अपना बेहतर प्रदर्शन करें और अच्छा क्रिकेट खेलें तो हमें हराना मुश्किल होगा.'' लेकिन श्रीलंकाई खेमे में चिंता अब भी बनी हुई है. टीम के शुरू के तीन बल्लेबाज ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, बाकी बेहद बुरी फॉर्म में हैं. इस बात को जानते हुए फाइनल में उतरना श्रीलंका के चुनौती भरा होगा.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें