जीत का जश्न मनाने पुतिन क्रीमिया में
९ मई २०१४अमेरिका समेत अन्य पश्चिमी देशों को पुतिन का यह कदम पसंद नहीं आएगा. पुतिन ने क्रीमिया की यात्रा के लिए दिन भी खास चुना. नौ मई को रूस में दूसरे विश्व युद्ध की जीत का जश्न मनाया जाता है. इसी दिन सोवियत सेना ने नाजी जर्मनी को हराया. हर साल इस दिन को रूस में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. मॉस्को की परेड के बाद पुतिन सीधे क्रीमिया पहुंचे और वहां हुई परेड में हिस्सा लिया.
रूस की राजधानी मॉस्को में हुई परेड में इस बार सामान्य से ज्यादा जोश देखने को मिला. आसमान में करीब एक दर्जन सेना के हेलीकॉप्टर उड़ते नजर आए. 11,000 से ज्यादा जवान परेड में शामिल हुए और रूस ने अपनी मिसाइलों का भी प्रदर्शन किया. पुतिन ने कहा, "यह एक ऐसा दिन है जब हम सब इस बात का एहसास करते हैं कि मातृभूमि हमारे लिए कितनी अहम है और इसके लिए खड़ा होना कितना जरूरी है." हालांकि अपने भाषण में उन्होंने यूक्रेन का कोई जिक्र नहीं किया.
जर्मनी और अमेरिका नाराज
क्रीमिया में भी पुतिन ने इसी तरह की परेड में शिरकत किया. समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार पुतिन का सेवास्तोपोल में स्वागत किया गया. वहीं जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि भले ही नौ मई रूस के लिए एक अहम दिन हो, लेकिन यूक्रेन के हालात को देखते हुए पुतिन का क्रीमिया में जाकर परेड में शामिल होना सही नहीं है. उन्होंने पुतिन के रवाना होने से पहले ही चेतावनी भरे स्वर में कहा था कि अगर ऐसा हुआ, तो यह शर्मिंदगी की बात होगी.
नाटो के अध्यक्ष आंद्रेस फो रासमुसेन ने भी पुतिन की यात्रा को अनुचित करार दिया है. उन्होंने रूस पर सेनाओं को वापस ना बुलाने का इलजाम भी लगाया है. इसके जवाब में रूस के विदेश मंत्री ने कहा कि वे 'अंधे' हो चुके हैं, जो उन्हें नजर नहीं आ रहा कि रूस यूक्रेन की सीमा से पीछे हट रहा है.
इस बीच यूक्रेन में हालात और बिगड़ते नजर आ रहे हैं. शुक्रवार को सेना और विरोधियों में झड़प जारी रही. दक्षिण पूर्वी बंदरगाह शहर मारिउपोल में दो लोगों के मारे जाने की खबर है.
आईबी/एमजे (डीपीए, रॉयटर्स)