1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कारोबार

जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए जेफ बेजोस देंगे 10 अरब डॉलर

१८ फ़रवरी २०२०

कार्बन फुटप्रिंट की भारी मात्रा वाली कंपनी एमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस ने घोषणा की है कि वे जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए 10 अरब डॉलर की धनराशि देंगे.

https://p.dw.com/p/3Xv1B
USA Jeff Bezos
तस्वीर: Reuters/J. Roberts

एमेजॉन के संस्थापक जेफ बेजोस ने घोषणा की है कि वे जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए अपनी निजी संपत्ति में से 10 अरब डॉलर की धनराशि देंगे. 

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस ने इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि आने वाले गर्मियों के मौसम से पृथ्वी को बचाने के लिए कार्यरत वैज्ञानिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गैरलाभकारी संगठनों को अनुदान देना शुरू कर देंगे. 

उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा, "मैं जलवायु परिवर्तन के विध्वंसकारी प्रभाव से लड़ने के ज्ञात तरीकों पर बल देने के लिए और नए तरीकों को खोजने के लिए औरों के साथ काम करना चाहता हूं." 

Frankreich Boves | Logo von Amazon
तस्वीर: Reuters/P. Rossignol

बेजोस की कंपनी एमेजॉन का कार्बन फुटप्रिंट बहुत बड़ा है. पिछले साल, एमेजॉन के अधिकारियों ने कहा था कि कंपनी कोशिश करेगी कि वो जितनी ऊर्जा की खपत करती है वो 2030 तक 100 प्रतिशत सोलर पैनल और दूसरे दोबारा इस्तेमाल होने वाले ऊर्जा के स्त्रोतों से आए.

एमेजॉन पूरी दुनिया में अरबों सामान भेजता है और इसके लिए वो जीवाश्म ईंधन से चलने वाली गाड़ियों, ट्रक और हवाई जहाजों पर निर्भर है. सीएटल में कंपनी के मुख्यालय में कई कर्मचारियों ने कंपनी की कार्यप्रणाली के कुछ हिस्सों की मुखर रूप से आलोचना की है, जिसकी वजह से कंपनी को जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए कई कदम उठाने पड़े हैं. 

बेजोस ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि उन्होंने अपनी नई पहल का नाम रखा है बेजोस अर्थ फण्ड. एमेजॉन के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि बेजोस इस फंड के लिए अपनी निजी संपत्ति का ही इस्तेमाल करेंगे. 

Kombibild - Jeff Bezos, Bill Gates & Warren Buffet

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के बावजूद, बेजोस ने बिल गेट्स और वारेन बफेट जैसे दूसरे अरबपतियों की तरह अलग अलग उद्देश्यों के लिए पैसे दान देना हाल ही में शुरू किया है. 2018 में उन्होंने एक और फंड की स्थापना की थी जिसके तहत उन्होंने अपनी निजी संपत्ति में से दो अरब डॉलर की धनराशि कम आय वाले इलाकों में प्रीस्कूल खोलने के लिए और बेघर परिवारों की मदद करने वाली गैरलाभकारी संगठनों को दान देने के लिए दी थी. 

बेजोस ने एमेजॉन की स्थापना 25 साल पहले की थी और आज उनकी कंपनी में उनके शेयरों की कीमत 100 अरब डॉलर से भी ज्यादा है.

सीके/एनआर(एपी) 

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी