1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मन बेकरी कांड में भी हेडली का हाथ!

१ जून २०११

मुंबई हमलों के प्रमुख आरोपी डेविड हेडली का पुणे की जर्मन बेकरी बम कांड में भी हाथ होने की बात सामने आ रही है. हेडली ने अदालत को बताया कि उसने जर्मन बेकरी के पास जाकर उससे जुड़ी जानकारियां इकट्ठा कीं.

https://p.dw.com/p/11S6S
Indian police and rescue workers inspect the scene of an explosion in a German Bakery business close to the Osho Ashram in Pune, India, Saturday, Feb. 13, 2010. A powerful explosion rocked the bakery in the western Indian city of Pune on Saturday, killing at least eight people and injured 32 others, an official said. (AP Photo)
तस्वीर: AP

शिकागो की अदालत में संदिग्ध आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राना की सुनवाई के दौरान हेडली ने बताया कि उसने पुणे की जर्मन बेकरी का एक वीडियो भी तैयार किया. इस बेकरी पर 13 फरवरी, 2010 को बम हमला हुआ, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और 60 घायल हो गए. हालांकि जब बेकरी पर हमला हुआ, उस वक्त तक हेडली गिरफ्तार किया जा चुका था.

हेडली ने अपनी गवाही पूरी कर दी है. इस दौरान उसने बताया कि उसने पुणे, दिल्ली और पुष्कर के छाबड़ हाउसों का भी दौरा किया और उन्हें निशाना बनाए जाने की योजना थी. पुणे में जर्मन बेकरी छाबड़ हाउस और ओशो के एक प्रतिष्ठान के पास स्थित है. बताया जाता है कि पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा ने इंडियन मुजाहिदीन के साथ मिल कर वहां हमला किया.

फिल्म भी बनानी थी

शुरू में हेडली ने एफबीआई से कहा था कि उसने जर्मन बेकरी का दौरा नहीं किया था लेकिन बाद में भारतीय की नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) से पूछताछ के दौरान उसने इस बात को कबूल कर लिया.

50 साल के हेडली को 2009 में उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह अमेरिका से पाकिस्तान फरार होने की कोशिश कर रहा था. उसने मुंबई के आंतकवादी हमलों के सिलसिले में 12 आतंकवादी आरोपों को स्वीकार कर लिया है.

In this artist courtroom sketch, David Coleman Headley (R), formerly known as Daood Gilan and an American Pakistani citizen, appears before U.S. District Judge Harry Leineweber as he changes his plea to guilty as he faces charges in connection with the 2008 Mumbai terrorist attack that left 166 people including six Americans dead in Chicago, Illinois, USA 18 March 2010. Headley plead not guilty in January to 12 counts of terrorist related activities including conspiracy to bomb public places in India and Denmark. In exchange for his plea and for his continued cooperating with the U.S. Government, Headley will not face the death penalty and will not be extradited to India. EPA/VERNA SADDOCK
तस्वीर: picture alliance/dpa

हेडली ने यह भी बताया कि वह अपने जीवन को आधार बना कर एक किताब लिखने और एक फिल्म बनाने की योजना बना रहा था. राना के वकील पैट्रिक ब्लेगन ने बताया कि यह बात हेडली ने अपनी एक पत्नी को भी बताई थी. हेडली ने कहा, "अगर मैं किताब लिखता तो बहुत पैसा कमा सकता था."

राना को बेवकूफ बनाया

हेडली ने कहा कि उसने धोखे से अपने दोस्त तहव्वुर राना को 26/11 की साजिश में शामिल कर लिया और उसे बेवकूफ बना दिया. उसने कहा, "मैंने उसे बेवकूफ बना कर इसमें शामिल किया. उस बेचारे को इस बारे में कुछ पता नहीं था. मैं उसे बेवकूफ बना कर उन बातों में शामिल करता रहा, जो मैं कर रहा था. उसे मैंने पूरी तरह बेवकूफ बना दिया."

हेडली ने आतंकवाद के मामले स्वीकार कर लिए हैं लेकिन राना ने इनमें शामिल होने से इनकार कर दिया है. बचाव पक्ष के वकीलों का दावा है कि हेडली ने झूठ बोल कर राना को पूरे मामले में फंसा दिया ताकि उसकी जान बच सके. राना के वकीलों ने भी हेडली से पूछताछ की. दोनों को 26 नवंबर, 2008 के मुंबई के आतंकवादी हमलों में आरोपी बनाया गया है, जिसमें 166 लोगों की जान चली गई.

हेडली को पछतावा

हेडली ने इस बात को भी माना कि वह चोरी छिपे राना के घर के इंटरनेट से रिसर्च कर रहा था. राना के वकील ब्लेगन ने कहा, "जैसा कि हमें लग ही रहा था, इस व्यक्ति का अतीत बेहद मुश्किल भरा रहा है. यह तो भला है कि उसने हमारे सवालों का सही जवाब दे दिया क्योंकि हमारे पास उसके दावों को खारिज करने के लिए कई दस्तावेज हैं. उसने पहले भी कई बार झूठ बोला है."

जब ब्लेगन ने पूछा, "क्या तुम्हें अपने किए पर पछतावा हो रहा है." तो हेडली ने कहा, "जी हां. मुझे बुरा लग रहा है कि मैंने जो सोचा और उसे अंजाम देने के लिए जो कुछ किया, वह ठीक नहीं था."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें