1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में महिला फुटबॉल विश्व कप शुरू

२६ जून २०११

आज बर्लिन में महिलाओं का फुटबॉल वर्ल्ड कप की शुरुआत पर जर्मनी और कनाडा के मैच हो रहा है. स्टेडियम में 73 हजार दर्शक जर्मनी का उद्घाटन मैच देखेंगे. पहले मैच में फ्रांस ने नाइजीरिया को 1-0 से हराया.

https://p.dw.com/p/11joA
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फीफा प्रमुख जेप ब्लाटर ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि विश्व कप महिलाओं के खेल का मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने पुरस्कार राशि में वृद्धि करने का आश्वासन दिया है. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में हुए पुरुषों के विश्कप की पुरस्कार राशि 42 करोड़ डॉलर थी जिसमें से विजेता स्पेन की टीम को 3 करोड़ डॉलर मिले थे. इसके विपरीत इस बार के महिला वर्ल्ड कप की पुरस्कार राशि सिर्फ 60 लाख डॉलर है.

NO FLASH Frauen-Fußball-WM 2011 in Deutschland
खुश हैं प्रशंसकतस्वीर: dapd

विश्व कप के पहले मैच से पहले जर्मन फुटबॉल महासंघ के प्रमुख थियो श्वांसिगर ने बहुत से श्रद्धालुओं के साथ बर्लिन में प्रार्थना की. प्रार्थना सभा में राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ और गृह मंत्री हांस-पेटर फ्रीडरिष ने भी भाग लिया. इसका आयोजन कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट गिरजे ने मिलकर किया था. प्रोटेस्टेंट गिरजे के परिषद प्रमुख निकोलाउस श्नाइडर ने महिला विश्व कप को साल की सबसे बड़ी घटना बताया. बिशप कांफ्रैंस के स्पोर्ट बिशप योर्ग मिषाएल पेटर्स ने खेल में एक दूसरे के साथ उचित व्यवहार की मांग की.

1. Spieltag Frauen-Fußball-WM Nigeria - Frankreich Tor Marie-Laure Delie NO FLASH
फ्रांस ने नाइजीरिया को दी 1-0 से माततस्वीर: dapd

महिला विश्व कप के लिए जर्मनी के सबसे बड़े फैन एरिया का उद्घाटन फ्रैंकफर्ट में हुआ. शनिवार शाम इसके समारोही उद्घाटन पर लगभग 1 लाख लोगों ने तीस मिनट का शो देखा. शो के केंद्र में माइन नदी में मंच पर 14 मीटर ऊंचा बॉल था. फ्रैंकफर्ट में 17 जुलाई को होने वाले फाइनल सहित चार मैच दिखाए जाएंगे. 500 मीटर के फैन एरिया में 100 सभाएं होंगी और सभी 32 मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी