1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जन्मदिन के गम में डूबे करुणानिधि

३ जून २०११

विधानसभा चुनावों में करारी हार और फिर बेटी के जेल जाने से डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि इन दिनों पीड़ा में हैं. शुक्रवार को वह 88 साल के हुए लेकिन जन्मदिन के जश्न की जगह करुणानिधि मातम में डूबे रहे. कांग्रेस पर ताना मारा.

https://p.dw.com/p/11TLU
Chief of Dravida Munnetra Kazhagam Muthuvel Karunanidhi his nomination papers for the upcoming for the Tamil Nadu state assembly elections in Madras, India, Monday, April 17, 2006. The elections will be held on May 8. (AP Photo/M. Lakshman)
खिन्न हैं करुणानिधितस्वीर: AP

अपने जन्मदिन के मौके पर करुणानिधि अकसर पार्टी का ताकत का प्रदर्शन करते रहे हैं. उनके गले में गुलाब के फूलों से लदी माला डाली जाती थी. चेन्नई करुणानिधिमयी हो जाया करता था. एक-डेढ़ मीटर लंबा चौड़ा केक काटा जाता था. बेटी कनिमोड़ी उन्हें केक खिलाती थीं. लेकिन 88वें जन्मदिन पर इस बार नजारा बदला बदला रहा.

केक खिलाने वाली बिटिया इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में है. डीएमके बुरी तरह चुनाव हार चुकी है. पार्टी के एक और नेता ए राजा भी घोटाले के आरोप में जेल में है. करुणानिधि इससे खिन्न हैं. वह कांग्रेस से नाराज भी हैं. उन्हें लगता है कि कांग्रेस चाहती तो उनकी बेटी और स्पेक्ट्रम घोटाले की आरोपी कनिमोड़ी को जेल जाने से बचा लेती. सीबीआई ने कनिमोड़ी को गिरफ्तार किया और अदालत ने सबूतों के आधार पर उन्हें जेल भेज दिया.

CHENNAI, MAR 05 (UNI):-Kanimozhi Karunanidhi, MP, leaving after Party's High Level Action Plan Committee Meeting which decided to pull-out from the UPA Government, in Chennai on Saturday. UNI PHOTO-128U
जेल में हैं कनिमोड़ीतस्वीर: UNI

जन्मदिन के फीके माहौल में कांग्रेस पर तंज कसते हुए करुणानिधि ने कहा, "खराब संगत मुश्किल में डालती है." परेशान करुणानिधि ने पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने की कोशिश जरूर की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सामाजिक और राजनीतिक कामों से जुड़े रहने की हिदायत दी. तमिलनाडु में मई में विधानसभा चुनावों के नतीजे आए. जयललिता और उनके गठबंधन को 234 में से 203 सीटें मिलीं. कांग्रेस और डीएमके के खाते में सिर्फ 31 सीटें आईं.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें