1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीन सरकार ने पिलाई देशप्रेम की घुट्टी

६ मई २०११

चीन में अगले तीन महीनों तक टीवी चैनलों में रोमांस, जासूसी और क्राइम वाली फिल्में नहीं दिखाई जाएंगीं. सरकार ने कम्युनिस्ट पार्टी के 90वीं वर्षगांठ पर चैनलों को देशभक्ति का गुणगान करने को कहा है.

https://p.dw.com/p/11AS6
तस्वीर: AP

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी इस साल एक जुलाई को अपने गठन की 90वीं सालगिरह मना रही है. इस अवसर पर अभी से सारे टीवी चैनल प्रेम कथाएं, जासूसी वाले कार्यक्रम या फिर हॉलीवुड थ्रिलर फिल्में दिखाना बंद कर देने का आदेश दिया गया है. तीन महीनों तक चीन में टीवी देखने वालों को सिर्फ कम्युनिस्ट पार्टी के इतिहास और देशप्रेम के कीर्तन सुनाई देंगे.

प्रशासन ने मई, जून और जुलाई में 40 कार्यक्रमों की एक सूची निकाली है. टीवी चैनल इनमें से कोई भी कार्यक्रम प्रसारित कर सकते हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी वांग वेइपिंग ने कहा कि प्रसारकों के सामने "बहुत ही बढ़िया टीवी ड्रामा पेश किए गए हैं." इन तीन महीनों में कम्युनिस्ट पार्टी पर आधारित यह फिल्में पार्टी और आंदोलन के शानदार इतिहास को लोगों के सामने पेश करेंगी. इन कार्यक्रमों में से एक है 'द ओरिएंटल' जो देशप्रेम और पार्टी के गठन के बारे में जानकारी देता है. चीन में फिल्मों के जरिए कम्युनिस्ट पार्टी ने अकसर लोगों को प्रभावित करने की कोशिश बरकरार रखती है.

China Flash-Galerie 60 Jahre Volksrepublik 1966 Kulturrevolution
तस्वीर: AP

चीन के सरकारी रेडियो, फिल्म और टेलीविजन प्रशासन (SARFT) ने यह आदेश पहली मई को जारी किए हैं. पिछले महीने सरकार ने चीन में पुराने राजाओं और उनके इतिहास पर कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाए थे. इन कार्यक्रमों में नई पीढ़ी के कुछ लोग राजाओं वाले समय में जाकर उस समय के जीवन को जानने की कोशिश करते हैं. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों से इतिहास का अपमान होता है.

चीन में टीवी के जरिए युवाओं को आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन अब ज्यादातर युवा दिलचस्प और मॉडर्न कार्यक्रम देखने के लिए इंटरनेट का सहारा ले रहे हैं. यही वजह है कि कई बार चीन सरकार इंटरनेट पर भी नकेल कसने की कोशिश करती है.

रिपोर्टः एएफपी/एमजी

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी