1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

गौतम गंभीर बने कोलकाता के कप्तान

८ मार्च २०११

दिल्ली के गौतम गंभीर को कोलकाता नाइड राइडर्स का कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. इस साल आईपीएल की नीलामी में सबसे ज्यादा बोली गंभीर के नाम पर ही लगी. इससे पहले तीन साल तक वह दिल्ली टीम में थे, जहां दो साल कप्तान थे.

https://p.dw.com/p/10Uri
गॉटी बने कप्तानतस्वीर: UNI

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी. टीम का कहना है कि वह एक पेशेवर क्रिकेटर हैं और उनमें नेतृत्व क्षमता भरी हुई है. कोलकाता टीम की अगुवाई पिछले साल तक सौरव गांगुली ने की थी लेकिन इस साल टीम ने गांगुली को निकाल दिया, जिसके बाद किसी ने भी दादा को नहीं खरीदा.

Indian Premier League Südafrika
दादा को टाटातस्वीर: AP

केकेआर के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर ने बताया, "हमें इस बात की खुशी है कि गौतम गंभीर हमारी टीम का नेतृत्व करेंगे. उनका खेल और पेशेवराना रवैया सब कुछ खुद ही बयान करता है."

गौतम गंभीर ने भी कहा कि वह आईपीएल 4 में टीम का नेतृत्व करने को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए खुशी और सम्मान की बात है कि मैं केकेआर का नेतृत्व करूंगा. मैं समझता हूं कि मैनेजमेंट ने एक शानदार टीम तैयार की है. मैं सीजन को लेकर उत्साहित हूं और उम्मीद करता हूं कि अच्छा खेलूंगा."

इस साल की आईपीएल नीलामी में सबसे बड़ी बोली गौतम गंभीर के नाम पर ही लगी. कोलकाता ने उनके अलावा यूसुफ पठान और जैक कालिस को भी भारी भरकम रकम खर्च कर खरीदा है. हालांकि कोलकाता की जनता सौरव गांगुली को टीम में न रखे जाने को लेकर नाराज है.

वर्ल्ड कप के करीब छह दिन बाद भारत में आईपीएल 4 की शुरुआत होने वाली है. अब तक के तीन सीजन में कोलकाता की टीम ने कभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. इसके मालिक शाहरुख खान हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः उ भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी