खोया खजाना क्या इटली के मछुआरों की मुश्किल दूर करेगा
२६ अप्रैल २०१९
इटली के नेपल्स में मछली के शिकार से होने वाली कमाई काफी घट गई है. मछुआरों की उम्मीद अब समुद्र तल में छिपे पुरातात्विक खजानों पर है. उन्हें लगता है कि सैलानियों की आमदरफ्त उनके लिए भविष्य का सहारा बनेगी.