1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
अपराध

खालिदा जिया को पांच साल की जेल

८ फ़रवरी २०१८

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई. जिया, अनाथ बच्चों की मदद के लिए आए पैसे को चुराने की दोषी करार दी गईं.

https://p.dw.com/p/2sJj6
Bangladesch  Khaleda Zia  Dhaka  Politik
तस्वीर: bdnews24.com

बांग्लादेश के अनाथ बच्चों की मदद के लिए विदेशों से लाखों डॉलर आए. पैसे के सही इस्तेमाल के लिए एक ट्रस्ट बनाया गया. लेकिन विदेशों से आया पैसा ट्रस्ट के खाते के बजाए दूसरे खाते में रखा गया. दो बार प्रधानमंत्री रह चुकी खालिदा जिया पर आरोप लगा कि उन्होंने 2,52,00 डॉलर की रकम डकारी. करीब 2,10,00,000 टका का इस्तेमाल अनाथ बच्चों के लिए नहीं किया गया. बल्कि इस पैसे से जमीन खरीदी गई.

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की प्रमुख खालिदा जिया को इस मामले में दोषी करार देते हुए निचली अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई. पूर्व पीएम के बेटे तारिक रहमान को भी भ्रष्टाचार का दोषी करार दिया गया. कोर्ट ने तारिक रहमान और उसके चार साथियों को 10 साल की सजा सुनाई है.

Unruhen in Bangladesch 05.01.2015
1991-1996 और 2001-2006 तक पीएम रहीं खालिदा जियातस्वीर: picture-alliance/epa/A. Abdullah

कोर्ट के फैसले से पहले ही राजधानी ढाका में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. प्रशासन को आशंका थी कि खालिदा जिया के समर्थक फैसले के बाद हिंसक प्रदर्शन करेंगे. यह आशंका सही साबित हुई. खालिदा को सजा होते ही ढाका में बीएनपी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई. बांग्लादेश के न्यूज चैनलों के मुताबिक बीएनपी के समर्थकों ने कुछ जगहों पर पुलिस पर पथराव किया. प्रदर्शनकारियों ने कुछ वाहनों को भी आग लगा दी.

निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ 72 साल की खालिदा जिया हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का दरवाजे खटकटा सकती हैं. उनके वकील ने अगले हफ्ते हाई कोर्ट में अपील का एलान किया है. बांग्लादेश में इसी साल संसदीय चुनाव होने हैं. दोषमुक्त होने तक खालिदा जिया चुनाव नहीं लड़ सकती हैं.

बीएनपी ने अदालती कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है. बीएनपी का आरोप है कि यह सब बांग्लादेश आवामी लीग की नेता और प्रधानमंत्री शेख हसीना के इशारों पर हो रहा है.

ओएसजे/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)