1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

खराब बल्लेबाजी पर संदेह जताने से भड़के जयवर्धने

१ मार्च २०११

श्रीलंका के एक टीवी चैनल ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में महेला जयवर्धने के खराब प्रदर्शन की वजह पर संदेह जताया तो वह भड़क उठे. दर्शकों में ऐसा संकेत गया कि टीवी चैनल मैच फिक्सिंग की ओर इशारा कर रहा है.

https://p.dw.com/p/10RCt
तस्वीर: AP

वर्ल्ड कप में मैच फिक्सिंग की अटकलों के बीच इसी तरह की एक खबर श्रीलंका से भी आई. पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद श्रीलंका के एक टीवी चैनल ने अपने विश्लेषण में कहा कि पूर्व कप्तान जयवर्धने बेहद खराब खेले और समरवीरा के साथ उनके खराब प्रदर्शन ने मैच का रुख पलट दिया.

अगर समरवीरा के साथ वह 30 रन और जोड़ लेते तो जीत श्रीलंका की होती. चैनल ने जिस तरह से संदेह प्रकट किया उससे संदेश गया कि वह मैच फिक्सिंग की ओर इशारा कर रहे हैं.

लेकिन ऐसे इशारों से तिलमिलाए जयवर्धने अब चैनल पर मुकदमा करने का मन बना रहे है. इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंका 11 रनों से हार गया था और जयवर्धने सिर्फ दो रन बनाकर अपना मिडिल स्टम्प गंवा बैठे थे.

Cricket WM 2011 Sri Lanka Kanada Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

जयवर्धने के मैनेजर ने मंगलवार को कहा कि इस बारे में कुछ कहना सही नहीं होगा, क्योंकि हमने कानूनी तौर पर इसका जवाब देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है.

टीवी चैनल ने अपनी कमेंट्री में यह भी कहा कि एक स्थानीय कारोबारी ने पाकिस्तान श्रीलंका मैच से पहले श्रीलंका की हार पर 18 हजार यूरो की शर्त लगाई थी. चैनल ने कहा कि अगर जयवर्धने और तिलहन समरवीरा ने अपनी क्षमता के अनुरूप बल्लेबाजी की होती तो मैच का परिणाम कुछ और होता.

1996 वर्ल्ड कप चैंपियन श्रीलंका कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में पाकिस्तान के 277 रनों के स्कोर को नहीं भेद सकी और 11 रनों से हार गई. हालांकि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि उसे इन दोनों खिलाड़ियों की तरफ से इस तरह की औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत जयशेखरा ने कहा, "हमें इस तरह की किसी घटना की कोई जानकारी नही है."

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कुछ साल पहले कुछ श्रीलंकाई क्रिकेटरों से मैच फिक्सिंग के मामले में पूछताछ कर चुकी है.

रिपोर्टः एएफपी/एस खान

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी