1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कोकीन ने डुबोया व्हिटनी ह्यूस्टन को

Priya Esselborn२३ मार्च २०१२

ड्रग्स के कारण व्हिटनी ह्यूस्टन ने क्या कुछ नहीं खोया. पहले सुरीली आवाज, फिर साफ सुथरी छवि, करियर और फिर जीवन. ह्यूस्टन की मौत की जांच रिपोर्ट आई.

https://p.dw.com/p/14Q0M
तस्वीर: AP

जांच अधिकारियों ने कहा कि मशहूर गायिका व्हिटनी ह्यूस्टन की मौत का कारण कोकीन था. इस कारण उनकी बाथटब में डूब कर मौत हो गई. पोस्ट मार्टम में उनका दिल बीमार होने और कोकीन की लत सामने आई है. जांच में कहा गया है कि यह सब कारण उनकी मौत के लिए जिम्मेदार थे. व्हिटनी की मौत को एक दुर्घटना, डूबने से हुई मौत, दिल की बीमारी और कोकीन का प्रभाव बताया गया है. रिपोर्ट में सदमे या हत्या के अंदेशे को खारिज किया गया है.

व्हिटनी के शरीर में और भी दवाएं मिली हैं लेकिन इससे उनकी मौत का कोई लेना देना नहीं है. उनके शरीर में गांजा, एल्प्राजोलेम (क्सेनेक्स), साइक्लोबेंजाप्रिन (फ्लेक्जिरिल) और डाइफेन हाइड्रामिन (बेनेड्रिल) भी मिला है.

अटकलें खत्म

मशहूर लोगों के समाचारों वाली वेबसाइट टीएमजेड ने शव जांचने वाले कार्यालय के हवाले से रिपोर्ट दी है कि मौत से ठीक पहले ह्यूस्टन ने कोकीन ली थी. लेकिन जांच के लिए जब अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, उन्हें वहां कोकीन का कोई सबूत नहीं मिला. बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने यह सबूत हटाए और वह व्हिटनी को कोकीन पहुंचाने वाला व्यक्ति हो सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है, "संभव है कि उन्हें दिल की बीमारी नहीं होती. वह कोकीन इस्तेमाल नहीं करती तो शायद डूबती भी नहीं. कोकीन के कारण दिल की धड़कन तेज हो जाती है, धमनी सिकुड़ जाती है. इससे हार्ट अटैक का खतरा पैदा हो जाता है."

Trauerfeier von Whitney Houston
तस्वीर: dapd

इसी के साथ 48 साल की व्हिटनी की मौत के बारे में चली आ रही अटकलें खत्म हो गईं. वह उन कलाकारों की सूची में शामिल हो गई हैं जिनकी जान ड्रग्स ने ले ली. अधिकारियों ने यह जानकारी नहीं दी कि व्हिटनी के शरीर में कितनी कोकीन मिली लेकिन उन्होंने कहा कि हाल ही कोकीन लिए जाने और इसके बार बार इस्तेमाल के संकेत मिले हैं. हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि डूबने से पहले उन्हें हार्ट अटैक हुआ था या नहीं.

व्हिटनी की मैनेजर और भाभी पैट्रिशिया ह्यूस्टन ने कहा, "हमें शव परीक्षण के नतीजों से दुख है लेकिन हमें खुशी है कि इस मामले को विराम लग गया है."

'मैं ही सबसे बड़ी दुश्मन'

ह्यूस्टन को लगी नशे की लत ने उनकी हाई पिच में गाने की क्वालिटी को खत्म कर दिया और उनकी साफ सुथरी छवि पर हमेशा के लिए एक दाग लगा दिया. 2002 में पति बॉबी ब्राउन के साथ एबीसी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं सबसे बड़ी शैतान हूं. या तो मैं अपनी सबसे अच्छी दोस्त हूं या फिर सबसे बुरी दुश्मन."

2009 में ब्राउन को तलाक देने के बाद उन्होंने ओपरा विन्फ्री को कहा कि कोकीन और गांजा उनके जीवन पर हावी हो गए हैं. व्हिटनी के शरीर में यह दोनों पदार्थ पाए गए. "मेरे पास इतना पैसा था और आजादी थी कि जो चाहिए वो मुझे मिलता. मैंने गाने के बारे में बिलकुल नहीं सोचा. मैं अपनी जवानी के दिनों के बारे में सोच रही थी."

व्हिटनी संगीत की दुनिया में लौटना चाहती थीं लेकिन वह दिन नहीं आया. इस साल उन्होंने एक फिल्म स्पार्कल के रिमेक में अभिनय किया. इसमें वह ऐसी लड़की की मां की भूमिका निभा रही थीं जो एक ग्रुप के साथ गाती है और लोकप्रियता और लत से जूझ रही है. उन्होंने इस फिल्म में एक गॉस्पेल (धार्मिक गीत) गाया है.

हाल ही में एमी वाइनहाउस का टोनी बेनेट के साथ गाए दोगाने बॉडी एंड सोल को एमी की मौत के बाद ग्रैमी मिला था. हालांकि स्पार्कल की मार्केटिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है.

डेविड गेफेन स्कूल ऑफ मेडिसिन यूसीएलए में पैथॉलॉजी के प्रोफेसर डॉक्टर माइकल फिशबेन बताते हैं कि कोकीन के कारण दिल पर गहरा असर पड़ता है और इसी कारण व्हिटनी की मौत हुई हो सकती है. फिशबेन जांच में शामिल नहीं थे. उनका कहना है कि कोकीन के कारण व्हिटनी के दिल का सामान्य फंक्शन खराब हो गया. "बाथ टब कोई तब ही डूब सकता है जब आप किसी तरह से अक्षम हो गए हैं."

व्हिटनी के परिजनों और दोस्तों को इस बात से बहुत आश्चर्य हुआ कि वह अभी भी नशीले पदार्थों की लत का शिकार है क्योंकि स्पार्कल फिल्म के सेट पर बहुत प्रोफेशनल थीं.

रिपोर्टः एपी/एफपी/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी