1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कैंसर का इलाज कराके लौटे शावेज काम के लिए तैयार

२४ जुलाई २०११

वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज रविवार को अपने वतन वापस पहुंचे. क्यूबा से कीमोथेरेपी के जरिए कैंसर का इलाज करा कर लौटे शावेज ने कहा अब "जहरीली कोशिकाओं से मुक्त हूं और काम के लिए तैयार."

https://p.dw.com/p/122Wm
जोरदार रहा शावेज का स्वागततस्वीर: AP

क्यूबा में एक महीने पहले 56 साल के शावेज के पेट के निचले हिस्से से ट्यूमर को हटाने के लिए ऑपरेशन किया गया. रविवार को वेनेजुएला की राजधानी काराकस के हवाई अड्डे पर उनका स्वागत करने के लिए कैबिनेट के सदस्य और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. वतन लौटने के बाद शावेज ने कहा कि उन्हें बहुत जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाने का भरोसा है. विमान से उतरने के तुरंत बाद स्थानीय टीवी चैनल से शावेज ने कहा, "मेरा परीक्षण हुआ है और मैं आपको जरूर बताना चाहूंगा कि डॉक्टरों को मेरे शरीर के किसी भी हिस्से में अब कोई जरहीली कोशिका नहीं मिली है."

'जीत लेंगे जंग'

हालांकि शावेज ने लोगों को सावधान करते हुए यह भी कहा कि बीमारी के फिर से उनके जिस्म में घर बनाने का खतरा खत्म नहीं हुआ है और इसके लिए फिर से कीमोथेरेपी की जरूरत पड़ सकती है. घर वापसी पर खुशी जताते हुए शावेज ने कहा, "मातृभूमि को बेहतर बनाने की दिशा में काम करने के लिए ईश्वर और मेडिकल साइंस की मदद के दम पर हम हर बीमारी से जंग जीत लेगें."

Hugo Chavez Rückkehr nach Venezuela Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

अपने ठसकदार राजनीतिक अंदाज के लिए विख्यात राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने कहा कि वेनेजुएला "कभी अपने रास्ते से नहीं हटेगा या दोबारा कभी उपनिवेश नहीं बनेगा." हालांकि इस दौरान उन्होंने इस पर विस्तार से कुछ नहीं कहा. इससे पहले शुक्रवार को शावेज ने बताया था कि उनकी कीमोथेरेपी का पहला चरण सफलता के साथ पूरा हो गया है और अब वह दूसरे चरण की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने इलाज के कार्यक्रम का पूरा ब्यौरा नहीं दिया. उन्होने इतना जरूर बताया, "जहरीली कोशिकाओं के खतरे को पूरी तरह से खत्म करने के लिए कई चरणों में इलाज होगा." शावेज ने यह भी कहा कि वह कैंसर से अपनी जंग में खुद को कमजोर नहीं पड़ने देंगे.

विपक्ष के तेवर गर्म

इस महीने की शुरुआत में शावेज ने क्यूबा जा कर इलाज कराने के लिए राष्ट्रीय संसद से इजाजत मांगी थी. हालांकि सांसदों ने सर्वसम्मति से उन्हें विदेश जा कर इलाज कराने की अनुमति दे दी लेकिन विपक्षी सांसदों ने उनके विदेश में रहने के दौरान राष्ट्रपति की कार्यकारी शक्तियों के उनके पास रहने का विरोध किया था. राष्ट्रपति के आलोचकों ने उनकी बीमारी के बारे में भी और ज्यादा ब्यौरा देने की मांग की थी. आलोचकों ने यह भी पूछा था कि जब सरकार का दावा है कि देश में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं तो राष्ट्रपति शावेज का वेनेजुएला में ही इलाज क्यों नहीं कराया गया.

Venezuela Hugo Chavez Genesung Flash-Galerie
तस्वीर: dapd

वेनेजुएला की सरकार ने शावेज की बीमारी या कैंसर के बारे में और कोई ब्यौरा नहीं दिया.

अमेरिकी महाद्वीप का एक मात्र कम्युनिस्ट देश क्यूबा शावेज का सबसे क्षेत्रीय और राजनीतिक रूप से सबसे करीबी देश है. शावेज 1999 से ही वेनेजुएला के राष्ट्रपति हैं और अगले साल होने वाले चुनावों के लिए भी उनकी पार्टी ने उन्हीं का नाम राष्ट्रपति पद के लिए प्रस्तावित किया है. इस बार भी शावेज जीते तो राष्ट्रपति के तीसरे कार्यकाल के रूप में अगले छह साल और वह देश पर शासन करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी