1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

केवी कामथ बने इन्फोसिस के नए चेयरमैन

३० अप्रैल २०११

भारत की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने शनिवार को वरिष्ठ बैंकर केवी कामथ को अपना नया प्रमुख चुना. इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति अगस्त में रिटायर हो रहे हैं.

https://p.dw.com/p/116xJ
केवी कामथ को कमानतस्वीर: picture alliance/dpa

कामथ की नियुक्ति के बारे में मूर्ति ने कहा कि वह बहुत खुश हैं. 6 अरब डॉलर की कीमत वाली इन्फोसिस टेक्नॉलजीज के कार्यकारी उप प्रमुख के रूप में वर्तमान सीईओ एस गोपालकृष्णन को चुना गया है. चीफ ऑप्रेशंस ऑफिसर एसडी शिबुलाल को नए सीईओ और एमडी की जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. नारायण मूर्ति इन्फोसिस के सेवामुक्त चेयरमैन रहेंगे.

मूर्ति अगस्त में 65 साल के हो रहे हैं और नई नियुक्तियां 21 अगस्त से लागू हो जाएंगी. कंपनी के अधिकारियों ने शनिवार को बैंगलोर में एक बैठक के दौरान ये फैसले लिए. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मूर्ति ने कहा, "मैं इन नई नियुक्तियों से बहुत बहुत खुश हूं. कामथ, क्रिस (गोपालकृष्णन) और शिबु एक अच्छी टीम हैं. मैं कंपनी का आभारी हूं कि मुझे सेवामुक्त चेयरमैन के रूप में रखा गया है और मुझे कुछ योगदान देने का मौका दिया जा रहा है."

Narayana Murthy Infosys Indien
सेवामुक्त चेयरमैन बने रहेंगे नारायण मूर्तितस्वीर: AP

केवी कामथ इस वक्त आईसीआईसीआई बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं जिसके तहत वह बाहर से ही कंपनी के काम काज देखते हैं लेकिन कंपनी के फैसलों को प्रभावित नहीं करते. 2005 से कामथ इन्फोसिस के स्वतंत्र डायरेक्टर हैं.

आर्थिक मंदी के बाद धीरे धीरे सुधरते सॉफ्टवेयर बाजार में अपनी कंपनी को बनाए रखना कामथ के लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी. इस साल की पहली तिमाही में कंपनी के वित्तीय नतीजे बहुत अच्छे नहीं रहे हैं और निवेशकों को काफी निराशा हुई है. इन्फोसिस की स्थापना मूर्ति सहित तीन और लोगों ने लगभग तीन दशकों पहले की थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी