1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुछ नहीं बता रहे हैं राजाः सीबीआई

८ फ़रवरी २०११

भारत के पूर्व संचार मंत्री ए राजा को अदालत ने और दो दिन की रिमांड पर सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. सीबीआई का कहना है कि राजा पूछताछ में स्पेक्ट्रम घोटाले से जुड़ी कोई अहम जानकारी नहीं दे रहे हैं.

https://p.dw.com/p/10Cmj
घेरे में राजातस्वीर: AP

विशेष जज ओपी सैनी ने पूर्व संचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा और के पूर्व निजी सचिव आरके चंदौलिया को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है. सीबीआई ने कहा कि वह उन्हें अब और हिरासत में नहीं रखना चाहती. राजा 10 फरवरी तक सीबीआई की हिरासत में रहेंगे.

इन तीनों को सीबीआई ने 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मामले में 2 फरवरी को गिरफ्तार किया. ये स्पेक्ट्रम आवंटन में धांधली के आरोपी हैं जिससे केंद्रीय सतर्कता आयोग के मुताबिक सरकारी खजाने को 22,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. सीबीआई की पांच दिन की हिरासत अवधि खत्म होने के बाद उन्हें मंगवलार को विशेष अदालत में पेश किया गया. सीबीआई ने यह कहते हुए ए राजा की हिरासत और चार दिन बढ़ाने की मांग की कि उन्होंने अभी तक घोटाले के बारे में कोई अहम जानकारी नहीं दी है.

सीबीआई के वकील अखिलेश ने कहा, "कुछ और दस्तावेजों का पता लगाना है और आरोपी ए राजा से उनके बारे में पूछताछ की जाएगी." उन्होंने राजा के वकली रमेश गुप्ता के इन आरोपों को खारिज किया कि सीबीआई को इस घोटाले की जांच में अब तक जो मिला है उसे अदालत के सामने पेश नहीं किया गया है. अखिलेश ने कहा, "मामले की जांच का ब्योरा पहले ही अदालत में सौंपा जा चुका है. इस मामले के सभी पहलुओं को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता."

सीबीआई की तरफ से चार दिन की रिमांड का विरोध करते हुए राजा के वकील ने कहा, "मेरे पास कोई दस्तावेज नहीं है, जिसे सीबीआई मुझ से लेना चाहती है. जो भी दस्तावेज थे उन्हें सीबीआई 2009 में जब्त कर चुकी है."

बेहुरा और चंदौलिया के बारे में सीबीआई के वकील ने कहा कि एजेंसी को उनकी और जरूरत नहीं है. उनके मुताबिक, "दोनों न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा जा सकता है."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी