1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

किसी को नुक़सान नहीं पहुचाएंगेः चीन

५ नवम्बर २००९

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बनाए जाने की ख़बरों के बीच चीन ने भारत को भरोसा दिलाया है कि वह ऐसा कोई क़दम नहीं उठाएगा जिससे दूसरे देशों के हितों को नुक़सान पहुंचे.

https://p.dw.com/p/KPDg
बांध पर बवालतस्वीर: picture-alliance/ dpa

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मा चाओशु ने कहा, "चीन एक ज़िम्मेदार देश है और वह ऐसा कोई काम नहीं करेगा, जिससे दूसरों के हितों को नुक़सान होता हो." यह बात उन्होंने इन ख़बरों के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही कि चीन तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध बना रहा है. तिब्बत में इस नदी को यारलुंग त्सांगपु कहते हैं.

इससे पहले बुधवार को भारत की विदेश सचिव निरुपमा राव ने कहा कि भारत ने चीन के सामने बार बार बांध के मुद्दे को उठाया है और उसने इससे इनकार किया है. राव ने कहा, "मैं कहना चाहती हूं कि इस मुद्दे को एक दो बार नहीं, कई बार चीन के सामने उठाया गया है और चीन बराबर इस बात से इनकार करता है कि वह ब्रह्मपुत्र पर कोई बांध बना रहा है."

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़ राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग एजेंसी ने पुष्टि की है कि चीन त्सांगमु नाम की जगह पर ब्रह्मपुत्र पर बांध बना रहा है. यह मुद्दा आसियान बैठक के दौरान भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चीनी प्रधानमंत्री वेन चियापाओ की मुलाक़ात में भी उठा था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल