1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कांग्रेस किसानों को भड़का रही हैः मायावती

३० मई २०११

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावाती ने कांग्रेस पर जमीन अधिग्रहण को लेकर किसानों के विरोध को भड़काने का आरोप लगाया है. मायावती के मुताबिक राजनीतिक विरोधी उनकी पार्टी को कमजोर करना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/11QNp
BANKA, OCT 24 (UNI) Uttar Pradesh Chief Minister and Bahujan Samaj Party Chief Mayawati at an election meeting in Banka in support of her party candidates for Bihar Assembly Election. UNI PHOTO-43U City : Banka State : Country : India Source : UNI
चंडीगढ़ में मायावती की बीएसपी की रैलीतस्वीर: UNI

हाल ही में दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में भट्टा और परसौल गांवों में किसानों के आंदोलन की तरफ इशारा करते हुए मायावती ने कहा, "कांग्रेस ही किसानों के विरोध प्रदर्शनों के लिए जिम्मेदार है." उन्होंने पूरे देश के लिए एक जैसी जमीन अधिग्रहण नीति की वकालत की. मायावती के मुताबिक, "हम जमीन अधिग्रहण को लेकर एक जैसी नीति बनाने के मुद्दे को संसद में उठाएंगे."

चंडीगढ़ में अपनी पार्टी के सम्मेलन में मायावती ने आरोप लगाया कि राजनीतिक विरोधी उनकी पार्टी को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. यूपी की मुख्यमंत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश में बीएसपी के सत्ता में आने के बाद जाति आधारित सोच रखने वाली पार्टियां छोटी-मोटी घटनाओं के जरिए पार्टी को अस्थिर करना चाहती हैं."

11 मई को कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया क्योंकि वह बिन बताए प्रभावित इलाके के दौरे पर पहुंच गए. ग्रेटर नोएडा के किसान एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपनी जमीन लिए जाने का विरोध कर रहे हैं. किसानों के आंदोलन के मुख्य केंद्र भट्टा-परसौल में 19 घंटे बिताने के वाले राहुल गांधी को गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा कर दिया गया.

Farmers stage a protest against the new sugarcane pricing policy of the government and to demand an increase in procurement prices, in New Delhi, India, Thursday, Nov. 19, 2009. Thousands of sugarcane farmers gathered from various northern Indian states for the protest, crippling traffic movement in the heart of the country’s capital. (AP Photo/Kevin Frayer)
यूपी के किसानों का आंदोलन केंद्र तक जा पहुंचातस्वीर: AP

राहुल गांधी ने किसानों के प्रतिनिधियों के साथ इस मुद्दे पर 16 मई को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की. उन्होंने महिलाओं के 'बलात्कार' और किसानों की 'हत्या' का आरोप लगाया. वहीं मायावती सरकार इन आरोपों से इनकार करती है.

भट्टा-परसौल के किसानों के मुद्दे को फिर से उठाते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने 22 मई को गाजियाबाद की डासना की जेल में किसान प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. जब वह अन्य किसानों से मिलने प्रभावित इलाके के दौरे पर जा रहे थे, तो उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया. 7 मई को भट्टा परसौल में आंदोलन के दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोग मारे गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें