1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कराची में खूनी खेल खेलने वाले रेंजर्स हिरासत में

१३ जून २०११

कराची के एक पार्क में निहत्थे नौजवान की हत्या के आरोपी रेंजर्स को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद दो वरिष्ठ अधिकारियों को उनके पद से नहीं हटाया गया है.

https://p.dw.com/p/11ZYc
तस्वीर: dapd

पाकिस्तान की एक आतंक निरोधी अदालत ने पाकिस्तानी रेंजर्स के छह जवानों को पुलिस हिरासत में भेज दिया. इन पर निहत्थे युवक की पार्क में सरेआम गोली मारकर हत्या का आरोप है. इस घटना का वीडियो भी है, जिससे साफ पता चलता है कि रेंजर्स के जवानों ने गिड़गिड़ाते युवक पर दो बार गोलियां चलाईं. वीडियो सामने आने के बाद पाकिस्तान के लोग सकते में हैं.

अभियोजन पक्ष के वकील शहादत आवान ने पत्रकारों को बताया, "आतंक निरोधी अदालत के न्यायाधीश मकबूल बकर ने छह रेंजर्स और एक नागरिक को दो दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है." पाकिस्तानी रेंजर्स के स्टाफ जिन्हें हिरासत में भेजा गया है उनके नाम हैं शाहिद जफर, मोहम्मद अफजल, बहादुर रहमान, मंजर अली, लियाकत अली और मोहम्मद तारिक. पिछले बुधवार को 22 वर्षीय सरफराज शाह को कराची के पार्क में डकैती के आरोप में रेंजर्स ने गोली मार दी. लेकिन शाह के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि वह एक निर्दोष छात्र था.

नहीं हुई कार्रवाई

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सरकार से तीन दिनों के भीतर सिंध प्रांत के अर्द्धसैनिक बल के मुखिया और सिंध के पुलिस प्रमुख को हटाने को कहा. लेकिन सोमवार को समयसीमा खत्म होने के बाद भी इन दोनों अफसरों को नहीं हटाया गया. इस मामले पर आंतरिक मंत्रालय से प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तानी रेंजर्स के जवान ने बुधवार को एक पार्क में दिनदहाड़े सरफराज शाह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शाह रेंजर्स के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उन लोगों ने शाह की एक न सुनी. आरोपी रेंजर्स ने शाह के पैर और हाथ पर गोली मारी. गोली लगने के बाद शाह जमीन पर ही गिर गया और उसका खून तेजी से बहने लगा. शाह ने रेंजर्स से मिन्नतें की उसे बचा लें लेकिन आरोपियों ने उसकी मदद नहीं की. वह तब तक शाह को देखते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हुआ.

रिपोर्टः एएफपी/आमिर अंसारी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी