1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजएशिया

कंगना रनौत ने की शिकायत, इनकम टैक्स भरने के पैसे नहीं

अविनाश द्विवेदी
९ जून २०२१

कंगना रनौत इनकम टैक्स के मुद्दे पर काफी एक्टिव रहती हैं. देश में कम लोगों के टैक्स चुकाने पर वह चिंता जताती हैं. उन्होंने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप के ऑफिस पर आयकर विभाग के छापे के बाद उन्हें 'टैक्स चोर' कहा था.

https://p.dw.com/p/3uef0
Indien Bollywood Schauspielerin Kangana Ranaut
तस्वीर: AFP/S. Jaiswal

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने बताया है कि पिछले साल काम न होने के चलते वह आधा इनकम टैक्स नहीं भर सकीं. यह जानकारी उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में दी. इस स्टोरी में उन्होंने यह दावा भी किया कि वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा इनकम टैक्स चुकाने वाली एक्ट्रेस हैं. कंगना रनौत का यह दावा भ्रमित करने वाला है क्योंकि भारत सरकार आपकी कमाई के हिसाब से इनकम टैक्स लगाती है. जब कंगना रनौत के पास काम (पढ़ें कमाई) नहीं था तो उन पर इतना टैक्स कैसे लगा कि वे चुका नहीं सकीं. वैसे कंगना इनकम टैक्स के मुद्दे पर काफी एक्टिव रहती हैं. देश में कम लोगों के इनकम टैक्स चुकाने पर उन्होंने चिंता जताई है. हाल ही में अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्मकार अनुराग कश्यप के ऑफिस पर आयकर विभाग के छापे के बाद उन्होंने कई ट्वीट कर दोनों को 'टैक्स चोर' और 'गद्दार' कहा था.

अब कंगना रनौत ने इंस्टा स्टोरी में लिखा है, "जबकि मैं सबसे ज्यादा टैक्स स्लैब में आती हूं और अपनी कुल कमाई का 45 फीसदी टैक्स चुकाती हूं, जबकि मैं सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाली एक्ट्रेस हूं, पिछले साल कोई काम न होने के चलते मैं आधा टैक्स नहीं चुका सकी थी. जीवन में पहली बार मुझे टैक्स चुकाने में देरी हुई है लेकिन सरकार मेरी बकाया टैक्स रकम पर ब्याज लगा रही है. फिर भी मैं इस कदम का स्वागत करती हूं. व्यक्तिगत तौर पर हमारे लिए समय कठिन हो सकता है लेकिन साथ मिलकर हम समय से भी ताकतवर बन सकते हैं."

कमाई नहीं फिर भी कैसे बना टैक्स?

टैक्स एक्सपर्ट चार्टर्ड अकाउंटेंट गौरी चड्ढा कहती हैं, "ऐसा नहीं हो सकता. आप पर इनकम टैक्स तभी लगेगा, जब आपकी कमाई हुई हो. आपकी पिछली कमाई पर सरकार आपसे टैक्स लेती है. आप इसे तीन-तीन महीने पर एडवांस टैक्स के रूप में भी चुका सकते हैं. लेकिन यहां पिछले साल के टैक्स की बात हो रही है, इसलिए एडवांस टैक्स जैसी कोई बात नहीं है. इसलिए इनकम टैक्स न चुकाने का बचाव यह कहकर नहीं कर सकते कि काम नहीं था इसलिए नहीं चुका सके."

इलाहाबाद में प्रैक्टिस करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट वीरेंद्र यादव बकाया टैक्स पर ब्याज लगने के मुद्दे पर कहते हैं, "एडवांस टैक्स पर भी ब्याज लग सकता है. लेकिन उतनी ही रकम पर जो टैक्स चुकाने में कम रह गई हो. लेकिन यहां जिस तरह से बात लिखी गई है इसके मुताबिक कंगना ने इनकम टैक्स डेडलाइन पार कर ली. फिर इनकम टैक्स चुकाने की एक एक्सटेंडेड डेडलाइन भी पार कर ली और पूरा टैक्स नहीं चुकाया. जिसके चलते इस साल इनकम टैक्स विभाग, बचे हुए टैक्स पर ब्याज लगाकर उन्हें दे रहा है."

Indien Bollywood Schauspielerin Taapsee Pannu
अभिनेत्री तापसी पन्नू से पंगातस्वीर: Imago Images/Hindustan Times/S. Wankhade

45 फीसदी टैक्स चुकाने की बात मुमकिन नहीं

इतना ही नहीं, इनकम टैक्स को लेकर कंगना का दावा भी गलत लगता है. उन्होंने अपनी कुल कमाई का 45 फीसदी टैक्स चुकाने की बात कही है, जबकि वीरेंद्र यादव बताते हैं, "भारत में अधिकतम इनकम टैक्स की दर 35.88 प्रतिशत है. इस स्लैब में टैक्स भरने वालों पर 30 फीसदी इनकम टैक्स, इनकम टैक्स का 15 फीसदी सरचार्ज (कुल कमाई का 4.5 फीसदी) और अंतत: बने टैक्स का 4 फीसदी हेल्थ एंड एजुकेशन सेस (कुल कमाई का 1.38 फीसदी) लगाया जाता है." कुछ मामलों में यह थोड़ा अधिक भी हो सकता है लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इतना टैक्स होने पर सरकार की ओर से छूट दी जाती है.

वीरेंद्र यादव के मुताबिक, "एक्टर्स को इनकम टैक्स के अलावा गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) भी देना होता है. कलाकारों के लिए GST दर 18 फीसदी है लेकिन सरकार इसे कमाई यानी इनकम पर टैक्स नहीं मानती. सरकार उन लोगों और प्रोडक्शन हाउस से इस GST की वसूली करती है, जो इन कलाकारों की सेवाएं लेते हैं. अगर कंगना GST को शामिल कर रही होतीं तो कुल टैक्स 50 प्रतिशत के पार चला जाता. यानी वह इसे शामिल नहीं कर रही हैं. ऐसे में 45 फीसदी टैक्स चुकाने की बात मुमकिन नहीं लगती.

कंगना ने करोड़ों रुपये के गिफ्ट भी दिए

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंगना रनौत ने इसी साल फरवरी में अपने भाई-बहनों के लिए चार लक्जरी फ्लैट गिफ्ट किए हैं. चंडीगढ़ के पॉश इलाके में मौजूद इन फ्लैट्स की कुल कीमत 4 करोड़ रुपये बताई गई है. उनकी बहन रंगोली चंदेल, भाई अक्षत और दो अन्य कजिन्स इन फ्लैट्स में रहेंगे. कंगना रनौत ने पिछले साल अपने भाई की शादी में भी भारी-भरकम खर्च किया था.

इसी मीडिया रिपोर्ट में लिखा गया है, "कंगना ने उदयपुर में अपने भाई अक्षत की भव्य शादी का आयोजन भी किया था. इस शादी की तस्वीरों और वीडियो में सब कुछ किसी सपने जैसा लग रहा था." एक अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में उन्होंने 6 करोड़ रुपये का खर्च किया था. कंगना रनौत ने इस शादी में 18 लाख का लहंगा पहना था और 45 लाख रुपये की ज्वेलरी पहनी थी, जिसे बहुत कम समय में मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार किया था. उनकी मांग पर उदयपुर का लीला पैलेस रजवाड़ी थीम पर सजाया गया था.

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस नहीं हैं कंगना

सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने का दावा करने वाली कंगना क्या बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस भी हैं, इस सवाल के जवाब में एक फिल्म पत्रकार नाम न बताने की शर्त पर कहते हैं, "कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस नहीं हैं. सबसे ज्यादा कमाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हैं. हालांकि बचत और टैक्स को लेकर प्लानिंग के हिसाब से यह संभव है कि कंगना सबसे ज्यादा इनकम टैक्स चुकाने वाली अदाकारा हों." फिल्म पत्रकार अमित कर्ण बताते हैं, "फिल्म प्रोड्यूसर शैलेष सिंह ने एक बार 'थलाइवी' के लिए कंगना को 21 करोड़ रुपये की पेमेंट की बात कही थी. लेकिन हिंदी फिल्मों के लिए उनकी पेमेंट 10-15 करोड़ के बीच ही है."

कंगना इस समय मुंबई फिल्म उद्योग के व्यस्त अभिनेत्रियों में शामिल हैं. उनके पास फिलहाल कई फिल्में हैं. कंगना की फिल्म थलाइवी की रिलीज डेट भारत में बढ़ते कोविड-19 के मामलों की वजह से आगे बढ़ा दी गई थी. इसे 23 अप्रैल को थिएटर में रिलीज किया जाना था. इसके अलावा कंगना के पास तेजस, मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा, धाकड़ और इंदिरा गांधी पर बन रही एक फिल्म है.