1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओसामा की मौत और राजनीतिक नैतिकता

hin_vdt५ मई २०११

अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन को मारे जाने पर अंतरराष्ट्रीय कानूनों और नैतिकता का मुद्दा उठ रहा है, तो शक व्यक्त करने वालों की भी बन आई है. एक ओर राज्य पर सैद्धांतिक रूप से संदेह करने वाले लोग हैं तो दूसरी ओर अटकलों से राजनीति की रोटी सेंकने वाले. ओसामा की मौत पर संदेह में तालिबान की रणनैतिक दिलचस्पी है तो अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के राजनीतिक विरोधी सारे मामले को ओबामा का शो बता रहे हैं. लोकतांत्रिक देशों को ध्यान देना होगा कि आतंकवाद विरोधी लड़ाई में उनके अपने सिद्धांतों की बलि न चढ़े.

https://p.dw.com/p/119kV