1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया

९ मई २०११

पाकिस्तान को ओसामा के अपने यहां मिलने की बात से आसानी से छुटकारा मिलता नहीं दिख रहा है. अमेरिका ने उस पर जांच के लिए दबाव बढ़ा दिया है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि पाक को जांच करनी ही होगी.

https://p.dw.com/p/11Bnd
FILE - In this Oct. 7, 2001, file photo, Osama bin Laden, left, with his top lieutenant Egyptian Ayman al-Zawahri, are seen at an undisclosed location in this television image broadcast. A person familiar with developments said Sunday, May 1, 2011 that bin Laden is dead and the U.S. has the body. (AP Photo/Al Jazeera, File)
तस्वीर: AP

रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि पाकिस्तान को पता लगाना होगा कि उसकी सेना की नाक के ठीक नीचे ओसामा बिन लादेन पांच साल तक कैसे रहा. उन्होंने कहा कि ऐसा किसी समर्थन के बिना संभव नहीं है.

अमेरिका ने पाकिस्तान से ओसामा बिन लादेन की तीन विधवाओं से पूछताछ के लिए इजाजत देने को भी कहा है. ये तीनों फिलहाल पाकिस्तान की हिरासत में हैं और उनके पास अल कायदा के बारे में अहम जानकारियां हो सकती हैं.

कुछ तो समर्थन होगा

समाचार चैनल सीबीएस के टीवी शो 60 मिनट्स में ओबामा ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि पाकिस्तान में किसी तरह का समर्थन नेटवर्क जरूर होगा." इस इंटरव्यू के बारे में चैनल की तरफ से एक रिलीज जारी की गई है जिसमें ओबामा की कही कुछ बातें उजागर की गई हैं.

President Barack Obama greets military personnel who have recently returned from Afghanistan after speaking about the mission that resulted in the death of Osama bin Laden at Fort Campbell, Ky., Friday, May 6, 2011. (Foto:Charles Dharapak/AP/dapd)
तस्वीर: AP

चैनल के मुताबिक ओबामा ने कहा, "हम यह नहीं जानते कि यह नेटवर्क किसका और किस तरह का है. हमें नहीं पता कि सरकार के भीतर कुछ लोग हैं या वे सरकार के बाहर हैं. और इसकी जांच करनी होगी. जरूरी बात यह है कि इसकी जांच पाकिस्तान सरकार को करनी होगी."

अमेरिका पाक में तनाव

अमेरिका की एक विशेष सैन्य टुकड़ी ने हफ्ताभर पहले ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के एबटाबाद में एक घर में मार गिराया था. वहां से अमेरिकी दल को काफी दस्तावेज बरामद हुए हैं. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला जिससे साबित हो कि पाक सरकार को ओसामा के छिपने के ठिकाने की जानकारी थी.

पाक राजधानी से सिर्फ 100 से भी कम मील दूर एबटाबाद में ओसामा बिन लादेन का पाया जाना सभी के लिए हैरतअंगेज है. इस बात ने अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ा दिया है. कुछ गुस्साए अमेरिकी सांसदों ने तो संदेह जाहिर किया है कि पाक सेना और खुफिया एजेंसियों में ऐसे तत्व हो सकते हैं जिन्हें ओसामा के छिपने की जगह का पता था. उन सांसदों ने पाकिस्तान को दी जाने वाली अरबों डॉलर की रकम रोकने की मांग की है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी