1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा को हॉलीवुड का सहारा

१० मई २०१२

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान कहे जाते हैं. लेकिन अब उन्हें भी सहारे की जरूरत है. व्हाइट हाउस की रेस में दोबारा जीत हासिल करने के लिए वह हॉलीवुड के गलियारों से गुजर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/14sbF
तस्वीर: Reuters

ओबामा हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी के बुलावे पर डिनर करने उनके घर जाने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इसका मकसद ओबामा के चुनाव के लिए लाखों डॉलर इकट्ठा करना है. वॉल स्ट्रीट जर्नल से बात करते हुए क्लूनी ने कहा, "अभी तक हम लोगों ने ओबामा के चुनाव के लिए एक करोड़ डॉलर इकट्ठा किया है जो कि पहले के मुकाबले दोगुना है. और ये अभी तक की सबसे बड़ी रकम है."

हॉलीवुड से मिल रही खबरों के मुताबिक इस डिनर ट्रिप से एक करोड़ बीस लाख डॉलर मिल सकते हैं. क्लूनी की डिनर में शामिल होने के लिए 150 लोग 40,000 डॉलर के हिसाब से टिकट खरीद चुके हैं. इसके अलावा कम आय वर्ग के लोगों के लिए टिकटों की लॉटरी लगाई गई है.

'ओबामा क्लूनी और आप' नाम से ये टिकट बेचे जा रहे हैं जिन्हे कम दाम देकर भी खरीदा जा रहा है. हालांकि डिनर में शामिल होने वाले मेहमानों के नाम गुप्त रखे गए हैं. लेकिन हॉलीवुड में ओबामा के समर्थकों के नाम हर किसी को मालूम हैं. स्टीवन स्पीलबर्ग, लियोनार्डो डी कैप्रियो, ब्रैड पिट, स्कारलेट जोहान्सन जैसे सितारों ने 2008 में भी ओबामा का समर्थन किया था. क्लूनी 2008 में ओबामा के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बधाई देने वालों में सबसे आगे थे. ऑस्कर जीतने वाले इस अभिनेता ने इसी साल मार्च में व्हाइट हाउस में एक कार्यक्रम में शामिल होकर ओबामा से सूडानी सीमा पर शरणार्थियों के लिए मदद जुटाने की मांग भी की थी. हॉलीवुड रिपोर्टरों का कहना है कि राष्ट्रपति ओबामा जाने माने प्रोड्यूसर हार्वे विन्स्टीन और ड्रीमवर्ग के प्रमुख जेफरी काट्जेनबर्ग का भी समर्थन जुटाने की कोशिश करेंगे.

THE DESCENDANTS DVD-Cover
फिल्म में रिपब्लिकन बने क्लूनीतस्वीर: 20th Century Fox

उधर, ओबामा के विरोधी मिट रोमनी को भी हॉलीवुड सितारों का समर्थन हासिल है. ये बात अलग है कि उन्हें समर्थन देने वाले सितारों की चमक जरा फीकी है. सिंगर किड रॉक खुद को रोमनी का फैन बताते रहे हैं. और अभिनेता कुक नॉरिस, टॉम सेलेक भी रिपब्लिकन उम्मीदवार को अपना समर्थन देते रहे हैं.

हॉलीवुड का हर सितारा इस बार के चुनाव में राष्ट्रपति ओबामा का समर्थन कर रहा है ऐसा भी नहीं है. पिछली बार ओबामा का समर्थन करने वाले बहुत सारे अभिनेता व्हाइट हाउस में ओबामा के कार्यकाल से संतुष्ट नहीं हैं. सीएनएन से बातचीत में ऑस्कर विजेता अभिनेता मैट डेमॉन ने ओबामा पर चुनावी वायदे पूरे न करने का आरोप लगाया है. तो, जाने माने फिल्म निर्मात माइकल मूर और सिंगर मेलिसा एथरिड्रज ने भी समलैंगिकता, विदेश नीति और आय में असमानता जैसे मुद्दों पर ओबामा के कार्यकाल पर निराशा जाहिर की है.

वीडी/एजेए (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें