1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा को मिलेगा प्रसाद

८ मार्च २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को तिरुपति मंदिर का प्रसाद और मूर्ति मिल सकती है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति को एक मूर्ति और कुछ लड्डू देने की तैयारी की जा रही है.

https://p.dw.com/p/MNYG
दिवाली के दिन ओबामातस्वीर: picture alliance / Photoshot

तिरुपति मंदिर प्रशासन का कहना है कि ओबामा को प्रसाद देने के लिए अमेरिका के न्यू जर्सी शहर में एक कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. यह जानकारी देते हुए हैदराबाद में मंदिर प्रशासन के अध्यक्ष डीके एदिकेशवुलु नायडू ने कहा, ''कल्याणोत्सवम नामकी विशेष पूजा के आयोजन में ओबामा को न्यू जर्सी आने का न्योता देने की तैयारी की जा रही हैं. हम उन्हें भगवान वेंकटेश्वर की सोने की मूर्ति भी भेंट करना चाहते हैं.''

मंदिर प्रशासन का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति भारतीय संस्कृति के बारे में काफ़ी कुछ जानते हैं. नायडू के मुताबिक, ''ओबामा हनुमान और महात्मा गांधी की शिक्षा पर विश्वास करते हैं. हम उन्हें लड्डू प्रसादम और कुछ किताबें देना चाहते हैं.''

नायडू का कहना है कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति न्यू जर्सी में होने वाले कार्यक्रम में नहीं आए तो फिर मुलाकात के लिए दूसरा वक्त तय किया जाएगा. मंदिर प्रशासन का कहना है कि कल्याणोत्सवम कई जगहों पर मनाया जाएगा, लेकिन न्यू जर्सी के आयोजन के बारे में कोई तारीख़ नहीं बताई गई है.

वैसे यह दिलचस्प बात है कि दक्षिण भारत के कई लोगों में तिरुपति बालाजी वीज़ा भगवान के नाम से भी मशहूर हैं. ऐसा मानने वाले कहते हैं कि तिरुपति बालाजी जाने से अमेरिका जाने का रास्ता खुल जाता है.

वैसे यह बात लोगों से छुपी नहीं है कि ओबामा दिवाली और ईद जैसे अहम त्योहारों को मनाने से भी नहीं चूकते. अब देखना है कि तिरुपति मंदिर प्रशासन की एक तरफ़ा तैयारियों को ओबामा प्रशासन की ओर से कैसा संकेत मिलता है. ज़ाहिर मामला आम लोगों का नहीं बल्कि ख़ास लोगों का है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन