1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओबामा के गुपचुप स्वागत से ख़ुश हैं दलाई लामा

१९ फ़रवरी २०१०

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने चीन की आपत्तियों के बावजूद गुरुवार को दलाई लामा का व्हाइट हाउस में निजी रूप से स्वागत किया और तिब्बती जनता के लिए उनके संघर्ष की सराहना की. चीन के साथ तनाव की आशंका से मीडिया से दूर हुई बातचीत.

https://p.dw.com/p/M5MT
तस्वीर: AP

ओबामा ने तिब्बती आध्यात्मिक नेता से कहा कि वह तिब्बत की संस्कृति और तिब्बतियों के मानवाधिकारों की रक्षा के उनके प्रयासों का समर्थन करते हैं.

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दलाई लामा ने ओबामा से हुई बातचीत पर ख़ुशी ज़ाहिर की और कहा कि उन्हें इस बात पर कोई नाराज़गी नहीं है कि ओबामा ने नवंबर में अपनी बीजिंग यात्रा से पहले उनसे मुलाक़ात नहीं की उन्होंने कहा कि ओबामा हमेशा तिब्बत की स्थिति को लेकर चिंता व्यक्त करते रहे हैं, "राष्ट्रपति बनने से पहले, चुनाव के दौरान भी उन्होंने मुझे टैलीफ़ोन किया था. राष्ट्रपति बनने के बाद और अपनी बीजिंग यात्रा के दौरान भी, उन्होंने अन्य अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के अलावा तिब्बत को लेकर चिंता व्यक्त की है."

एक घंटा से अधिक चली बैठक के बारे में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने कहा कि राष्ट्रपति ने चीनी जनवादी गणतंत्र में तिब्बत की अनूठी धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषागत अस्मिता के संरक्षण और तिब्बतियों के मानवाधिकारों की रक्षा के प्रति अपना दृढ़ समर्थन जताया."

बैठक को लेकर चीन की नाराज़गी की प्रतिक्रिया के विषय पर एक दिन पहले गिब्स ने कहा था, "चीनी अधिकारियों को बैठक की जानकारी रही है और उनकी जो भी प्रतिक्रिया है, है. मेरा विचार है कि दो देशों के बीच परिपक्व संबंधों के तहत, परमाणु-अप्रसार, उत्तर कोरिया या विश्व के आर्थिक संकट पर काम किया जा सकता है, जबकि मतभेद भी बने रह सकते हैं."

Obama Dalai Lama Kombo
तस्वीर: AP / AP /Montage

लेकिन ओबामा की दलाई लामा के साथ बैठक के लगभग गुपचुप माहौल को लेकर कई लोग नाख़ुश हैं, जिनका कहना है कि ओबामा ने चुनाव के दौरान मानवाधिकारों को अपने अभियान का एक प्रमुख मुद्दा बनाया था. चीन दलाई लामा के साथ किसी भी आधिकारिक विदेशी नेता की बैठक को तिब्बत पर अपनी प्रभुसता के उल्लंघन के रूप में देखता है.

अमेरिकी राष्ट्रपतियों की दलाई लामा के साथ बैठकों की पृष्ठभूमि में चीन की नाराज़गी की छाया एक लम्बे समय से बनी रही है. 1991 में जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने अपनी ऐसी बैठक के दौरान फ़ोटो लेने की अनुमति नहीं दी थी. बिल क्लिंटन ने दलाई लामा से अलग से कोई बैठक नहीं की थी, हालांकि वह अन्य अधिकारियों के साथ होने वाली बैठकों में एकाएक पहुंच जाते रहे थे. पिछले राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश भी उनके साथ अपनी बैठकों को लगभग गुपचुप रखते रहे थे, लेकिन 2007 में दलाई लामा को कॉंग्रेस द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किए जाने के अवसर पर जॉर्ज बुश दलाई लामा के साथ बाक़ायदा सार्वजनिक रूप से उपस्थित हुए थे.

रिपोर्टः गुलशन मधुर, वॉशिंगटन

संपादनः आभा मोंढे