1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदा

ओएनजीसी प्लांट में लगी आग में चार की मौत

३ सितम्बर २०१९

मुंबई के पास ओएनजीसी के तेल और गैस प्लांट में भीषण आग लगी. हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हुई.

https://p.dw.com/p/3OucX
Iran Ölraffinerie
तस्वीर: Mehr

मुंबई के पास उरान में भारत की सरकारी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी के प्लांट में मंगलवार सुबह आग लग गई. विकराल लपटें बहुत तेजी से प्लांट में फैल गईं. भारतीय मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक आग की चपेट में आने से ओएनजीसी के पांच कर्मचारी और दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई. हालांकि बाद में इस संख्या को चार बताया गया.

कंपनी ने शुरुआती बयान में कहा है कि आग अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने वाले ड्रेनेज में लगी. 20 से ज्यादा दमकल वाहनों की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. पुलिस ने प्लांट के चारों तरफ एक वर्गकिलोमीटर के इलाके को सील कर दिया है.

ओएनजीसी का यह प्लांट भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर है. आग लगने के बाद उरान प्लांट की तेल और गैस सप्लाई पूरी तरह बंद कर दी गई. प्लांट में आने वाली गैस को 330 किलोमीटर दूर गुजरात के हाजिरा प्लांट में भेज दिया गया.

ओएनजीसी कच्चे तेल और गैस की भारत की सबसे बड़ी कंपनी है. भारत के घरेलू ऊर्जा बाजार की 70 फीसदी मांग ओएनजीसी ही पूरी करती है.

ओएसजे/एनआर (एपी)