1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया ने दी जिम्बाब्वे को शिकस्त

२१ फ़रवरी २०११

वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच मे जीत दर्ज करके अपने वर्ल्ड कप अभियान की सफल शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया ने कमजोर जिम्बाब्वे को 91 रनों से करारी शिकस्त दी.

https://p.dw.com/p/10LHt
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने सिक्के की उछाल में बाजी मारी और ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 262 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में जिमबाब्वे की पूरी टीम 46.2 ओवरों में ही 171 रन बनाकर आउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 91 रनों से जीत लिया.

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल जॉनसन ने 19 रन देकर चार विकेट हासिल किए, जबकि शेन टैट और जेसन क्रेजा ने दो-दो विकेट लिए. ब्रैट ली और डेविड हसी ने एक एक विकेट लिया.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने सतर्कता बरती और सावधानी से पारी शुरू की. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 18.5 ओवरों में 61 रन जोड़े. ब्रैड हैडिन 66 गेंदों का सामना करके 29 रन बनाए.

पोंटिंग और वॉटसन ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े. पोंटिग 28 रन बनाकर रन आउट हुए. वॉटसन ने 92 गेंदों का सामना करके आठ चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 79 रनों का योगदान दिया. माइकल क्लार्क ने 55 गेंदों का सामना करके नाबाद 58 रन बनाए.

जिम्बाब्वे के लिए क्रिस मोफू ने 58 रन देकर दो बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि प्राइस, उत्सेया और क्रेमर को एक-एक विकेट मिला.

शेन वॉटसन मैन ऑफ द मैच चुने गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः आभा एम