1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एवरेस्ट से स्कीइंग, सोचा है कभी!

१४ अगस्त २००९

भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी के जवानों का एक दल एवरेस्ट की चोटी से एक अभूतरपूर्व कारनामे को अंजाम देने के लिए निकल पड़ा है. अगले महीने जवान एवरेस्ट के शिखर पर चढ़ेंगे और फिर वहां से स्कीइंग करते हुए नीचे आएंगे.

https://p.dw.com/p/J8fT
एवरेस्ट को जाते रहें है अभियानतस्वीर: PA/dpa

अगर वे, ये दुस्साहस भरी स्कीइंग सफलता से कर लेते हैं तो ये एक नया विश्व रिकॉर्ड भी होगा.

अधिकारियों के मुताबिक आईटीबीपी के 28 सदस्यों का ये दल दक्षिणी कोल से एवरेस्ट शिखर पर चढ़ेगा और 8850, मीटर की ऊंचाई पर स्थित दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी एवरेस्ट पर पहुंचने के बात निकटस्थ कैंप की ओर स्कीइंग करते हुए लौटेगा.

बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने इस दुस्साहसिक अभियान को झंडी दिखाकर रवाना किया.

चिदंबरम ने इस मौके पर कहा कि अभियान के स्तर और ट्रेमिंग क् स्तर पर ये कोशिश अनूठी है और इससे जवानों में विपरीत हालात से निपटने का और कौशल विकसित होगा.

मिशन में पर्यावरण के मुद्दों पर भी ध्यान दिया जाएगा.

Himalaya-Massiv mit Mount Everest
पर्वत राज हिमालयतस्वीर: picture-alliance/dpa

मिशन के सदस्य हरभजन सिंह ने बताया कि इस दल में आठ जवान स्कीइंग के जानकार हैं. और वे एवरेस्ट चोटी से स्कीइंग करते हुए नीचे आएंगे.

ये अभियान क़रीब एक महीने का होगा और संभावना है कि 26 अगस्त तक 5300 मीटर की ऊंचाई पर आईटीबीपी के जाबांज़ों का दल अपना पहला कैंप लगाएगा.

रिपोर्ट-पीटीआई/एस जोशी

संपादन-एस गौड़