1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एप्पल का स्मार्टवॉच इसी साल

२३ जून २०१४

अमेरिकी कंप्यूटर कंपनी एप्पल इस साल के अंत तक ऐसी कंप्यूटरीकृत घड़ी बाजार में उतारने वाला है जिसमें 10 सेंसर होंगे. इनकी मदद से स्वास्थ्य और दूसरे डाटा जुटाए जाएंगे.

https://p.dw.com/p/1COCi
तस्वीर: picture-alliance/dpa

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक इस उपकरण के लिए एप्पल मल्टीपल स्क्रीन साइज की योजना बना रहा है. कुछ लोगों ने पहले ही इस उपकरण का नाम आईवॉच रख दिया है. सैमसंग, सोनी, क्वॉलकॉम जैसी दूसरी कंपनियां पहले ही अपना स्मार्टवॉच बाजार में पेश कर चुकी हैं. लेकिन ये गैजेट्स स्मार्टफोन के साथ ही काम करते हैं. एप्पल के स्मार्टवॉच में ईमेल देखने की सुविधा तो होगी ही साथ ही पारंपरिक तरीके से समय भी देखा जा सकेगा. इस साल बाजार में आए सैमसंग के नए गियर2 स्मार्टवॉच में सेहत से जुड़े एप्स भी जोड़े गए हैं. इसमें हृदय दर मापने वाला एप भी है.

सबसे बड़ा सवाल ये है कि एप्पल का यह उपकरण बाजार में कब आएगा.

इस महीने एप्पल ने अटकलें तेज कर दीं जब उसने कहा कि मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया वर्जन आईओएस 8 में ऐसे टूल होंगे जो सेहत पर नजर रखेंगे. उम्मीद है कि नया सॉफ्टवेयर सितंबर में नए आईफोन के साथ बाजार में आएगा.

Smartwatch Mobile World Congress Barcelona Spanien
इसी साल बाजार में आएगा स्मार्टवॉचतस्वीर: AFP/Getty Images

एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स के निधन के बाद से ही कंपनी पर नए उत्पादों को लेकर निवेशकों की तरफ से भारी दबाव है. कंपनी ने स्मार्टफोन और टैबलेट की दुनिया में तो झंडे गाड़ दिए हैं लेकिन कुछ नया करने के मामले में पिछड़ते दिख रही है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने इस साल नए उत्पाद पेश करने की तरफ इशारा किया है लेकिन उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी. जर्नल के मुताबिक ताइवान की कंपनी क्वांटा अगले दो तीन महीने में इस उपकरण का उत्पादन शुरू कर देगी. इस कंपनी ने एप्पल के मैक कंप्यूटर पर भी काम किया है. नए उपकरण की बिक्री अक्टूबर महीने में शुरू होने की उम्मीद है. एप्पल ने अपनी नीति के तहत नए उत्पाद पर प्रतिक्रिया देने से इनकार किया है. कहा जा रहा है कि एप्पल का स्मार्टवॉच शरीर का तापमान, भौगोलिक स्थान और वॉयस कमांड जैसी तकनीक से लैस होगा.

एए/एजेए (एएफपी, डीपीए)