1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान में कैद जर्मन पत्रकार रिहा

१९ फ़रवरी २०११

ईरान में गिरफ्तार दो जर्मन पत्रकारों को रिहा कर दिया गया है. अवैध रूप में इंटरव्यू करने की कोशिश में गिरफ्तार पत्रकारों को पहले 20 महीने कैद की सजा सुनाई गई थी. लेकिन उन्हें जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया है.

https://p.dw.com/p/10KTD
कैद पत्रकारों में से एकतस्वीर: picture alliance/dpa

बर्लिन में विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि दोनों पत्रकार इस समय ईरानी शहर तिबरिस में जर्मन कंसुलर अधिकारियों के साथ हैं और शनिवार शाम तक उनके तेहरान पहुंच जाने की संभावना है.

इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि दोनों पत्रकारों की कैद की सजा को जुर्माने की सजा में बदल दिया गया है. ईरानी समाचार एजेंसी इसना ने न्यायिक अधिकारियों के हवाले से बताया कि जर्मनी के बिल्ड अम जोनटाग अखबार के दोनों पत्रकारों को दी गई कैद की सजा को 50 करोड़ रियाल के जुर्माने में बदल दिया गया है. दोनों पर अलग अलग 36,500 यूरो का जुर्माना किया गया.

दोनों पत्रकारों को 10 अक्टूबर को पश्चिमोत्तर ईरान के तबरिस शहर में तब गिरफ्तार किया गया था जब उन्होंने मौत की सजा पाई सकीनेह मोहम्मदी अश्तियानी के बेटे के साथ इंटरव्यू करने की कोशिश की थी. अश्तियानी को व्यभिचार के आरोप में मौत की सजा सुनाई गई थी जिसे सारी दुनिया में हुई आलोचना के बाद निलंबित कर दिया था. ईरान में व्यभिचार के लिए पत्थर मार कर मौत की सजा दी जाती है.

छात्रों की न्यूज एजेंसी इसना ने पहले खबर दी थी कि अदालत ने दोनों पत्रकारों को 20 साल कैद की सजा सुनाई थी लेकिन इस्लामी क्षमा के आधार पर उन्हें माफी दे दी गई. इसना ने रिवोल्यूशनरी कोर्ट अधिकारियों के हवाले से कहा है कि जुर्माना चुकाने के बाद जर्मन पत्रकारों को रिहा कर दिया जाएगा.

ईरान का कहना है कि दोनों जर्मन टूरिस्ट वीजा पर ईरान में घुसे थे और अवैध रूप से रिपोर्टर के रूप में काम कर रहे थे. जर्मनी ईरान से अपने नागरिकों को रिहा करने की मांग कर रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें