1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस देश के बच्चे पढ़ेंगे पीएम के भाषण

अपूर्वा अग्रवाल
४ जुलाई २०१८

राजनीति में नेता अपना प्रभाव बनाए रखने के लिए क्या नहीं करते. इसी की मिसाल है बांग्लादेश सरकार का एक फैसला जिसके तहत अब वहां प्रधानमंत्री शेख हसीना के भाषण को स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ाया जाएगा.

https://p.dw.com/p/30pZq
Bangladesch - Premierminister Sheikh Hasina
तस्वीर: bdnews24.com

बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के भाषणों को अब स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्तर पर छात्रों को पढ़ना होगा. ये सारे भाषण एक किताब में इकट्ठे कर पाठ्यक्रम में शामिल किए जाएंगे. देश में माध्यमिक और उच्च शिक्षा का ढांचा तय करने वाली एजेंसी डायरेक्टेट एंड हायर एजुकेशन (डीएसएचई) ने प्रधानमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद 26 जून को यह सूचना जारी की.

ढाका ट्रिब्यून ने अपने समाचार पोर्टल पर डीएसएचई का हवाला देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री शेख हसीना के 2014 से अक्टूबर 2017 के दौरान दिए भाषण इस कोर्स में शामिल होंगे. इसमें कृषि, इंडस्ट्री, शिक्षा, बुनियादी सेवाओं में सुधार, महिला सशक्तिकरण जैसे विषय अहम होंगे. पोर्टल ने कहा है कि यह किताब पाठकों को प्रधानमंत्री मजबूत नेतृत्व क्षमता से रूबरू कराएगी, साथ ही देश के विकास पर भी सोचने के नए आयाम देगी.  

तकरीबन 550 पन्नों वाली यह किताब जीनियस पब्लिकेश छापेगा, जिसे सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में रेफरेंस या सप्लीमेंट्री बुक की तरह इस्तेमाल किया जाएगा. इसमें हसीना के सौ भाषणों को शामिल किया जाएगा.