1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्राएल में नेतान्याहू बने लिकुड पार्टी के नेता

२७ दिसम्बर २०१९

इस्राएली प्रधानमंत्री बेंन्यामिन नेतन्याहू अपनी पार्टी में नेता पद का चुनाव जीत गए हैं. इससे अगले राष्ट्रीय चुनावों में वह आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे. इस साल दो बार हुए आम चुनावों के बाद वह सरकार बनाने में नाकाम रहे.

https://p.dw.com/p/3VO8f
Israel | Benjamin Netanjahu
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Photoshot

राष्ट्रीय चुनावों में लगातार दो बार निर्णायक जीत हासिल ना कर पाने के कुछ ही महीनों बाद इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतनयाहू का सितारा एक बार फिर चमका है. उनकी लिकुड पार्टी में नेतृत्व के लिए हुए चुनावों में नेतन्याहू ने बड़ी जीत हासिल की है.

लिकुड पार्टी की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 26 दिसंबर को हुए इन चुनावों में नेतन्याहू को 72.5 प्रतिशत वोट मिले, जबकि उन्हें चुनौती देने वाले पूर्व गृह मंत्री गिडियन सार को सिर्फ 27.5 प्रतिशत वोट मिले. सार ने अपनी हार स्वीकार करते हुए ट्वीट किया कि अब वे आम चुनावों के लिए नेतन्याहू का ही समर्थन करेंगे "ताकि लिकुड की जीत सुनिश्चित हो."

सार की चुनौती से चार बार प्रधानमंत्री रह चुके नेतन्याहू की मुश्किलें बढ़ गई थीं. नवंबर में नेतन्याहू पर तीन अलग अलग मामलों में भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे. इसके अलावा वह दो बार सरकार बनाने के प्रयासों में विफल रह चुके हैं क्योंकि खंडित जनादेश की वजह से वह गठबंधन बनाने में नाकाम रहे. इस साल पहला आम चुनाव अप्रैल में हुआ था और दूसरा सितंबर में.

Israelischer Premier  Benjamin Netanyahu / Netanjahu
तस्वीर: picture-alliance/S. Scheiner

पिछले चुनावों के बाद नेतन्याहू के प्रतिद्वंद्वी और मध्यमार्गी ब्लू एंड वाइट पार्टी के नेता बेनी गांत्स भी गठबंधन बनाने में नाकाम रहे. इसलिए राजनीतिक गतिरोध पैदा हो गया और देश एक और आम चुनाव की तरफ बढ़ गया. अगले आम चुनावों के लिए 2 मार्च को वोटिंग होगी.

नेतन्याहू ने अपने खिलाफ मुकदमों को साजिश बताया है जिसके उन्होंने मीडिया और इस्राएली वामपंथियों को जिम्मेदार बताया है. वैसे उनकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है, लेकिन लिकुड के कुछ सदस्यों ने कहा है कि नए नेतृत्व का समय आ गया है. 

नेतन्याहू ने सार की चुनौती को कम महत्व दिया था और अपने राष्ट्रीय सुरक्षा के रिकॉर्ड और अंतर्राष्टीय मंच पर अपनी छवि का हवाला दिया था. फिर से पार्टी का नेता बनने पर उन्होंने अपने समर्थकों को धन्यवाद दिया और ट्वीट किया कि वह "इस्राएल को अभूतपूर्व उपलब्धियों की ओर ले जाते रहेंगे."

सीके/एके (रायटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी