1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इंडोनेशिया में विमान हादसा, एक भी शव नहीं मिला

२९ अक्टूबर २०१८

इंडोनेशिया के लायन एयर विमान हादसे में चालक दल समेत 189 लोगों की मौत हो गई है. राहत एजेंसियों को तलाशी अभियान में एक भी शव नहीं मिला है. विमान के कैप्टेन भारतीय थे.

https://p.dw.com/p/37I4b
Indonesische Luftlinie Lion Air, Boeing 737
तस्वीर: picture-alliance/E. Thompson

इंडोनेशिया की आपदा राहत एजेंसी ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिनमें विमान के धड़ का कुछ हिस्सा, टूटे स्मार्टफोन, किताबें, बैग नजर आ रहे हैं. पांगकाल एयरपोर्ट पर परिजनों का इंतजार कर रहे लोग एक दूसरे को सांत्वना देने और प्रार्थना करने में जुटे हैं. नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी के डेपुटी चीफ नुग्रोहो बुडी विरयांतो का कहना है कि 300 से ज्यादा लोगों को तलाशी के अभियान में लगाया गया है. अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है. केवल आईडी कार्ड, सामान और विमान के बिखरे हिस्से ही उनके हाथ आए हैं. विरयांतो से जब हादसे में किसी के बचने की उम्मीद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "हम ईश्वर के किसी चमत्कार के इंतजार में हैं." 

Indonesien Flugzeugabsturz Lion Air
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/H. Sutrisno

विमान ने स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 6:20 पर उड़ान भरी थी और ठीक 13 मिनट के बाद गिर गया. जिस वक्त हादसा हुआ विमान 5,200 फीट की उंचाई पर था. जकार्ता से पांगकाल पेनांग जा रहे विमान में तकनीकी गड़बड़ी आने की बात कही जा रही है. लायन एयर के सीईओ एडवर्ड सिरैत ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत में कहा है, "यह विमान इससे पहले डेनपासार से सेंगकारेंग(जकार्ता) गया था. उस दौरान उसमें तकनीकी खराबी आई थी जिसे प्रक्रिया के तहत ठीक कर लिया गया था." एडवर्ड सिरैत ने यह नहीं बताया कि यह गड़बड़ी किस तरह की थी. सीईओ का यह भी कहना है कि पायलट को तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान वापस लौटाने के लिए कहा गया था.

Indonesien Flugzeugabsturz Lion Air
तस्वीर: picture-alliance/dpa/BNPB

लायन एयर का कहना है कि उनका नया विमान पेंगकाल पेनांग की उड़ान पर था जिसमें 1 घंटे 10 मिनट लगते. विमान में 181 यात्री थे जिनमें एक शिशु और दो बच्चे भी थे. इसके अलावा चालक दल के कुल 8 सदस्य विमान में मौजूद थे. भारतीय मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक विमान का कैप्टेन भारत का नागरिक था. उनका नाम भव्ये सुनेजा है और उन्हें दिल्ली के मयूर विहार का रहने वाला बताया जा रहा है. हाल ही में उन्होंने भारत वापस लौटने की इच्छा जताई थी.

बोइंग 737 मैक्स 8 नाम का यह विमान इसी साल अगस्त में लायन एयर को मिला था और कुछ ही दिनों पहले इसने एयरलाइन के लिए उड़ान भरना शुरू किया. लायन एयर इंडोनेशिया की सबसे तेजी से बढ़ती सस्ती एयरलाइन है. इंडोनेशिया के विमानन जगत के लिए यह हादसा एक बड़ा झटका है. यूरोपीय संघ और अमेरिका ने इंडोनेशिया की एयरलाइनों पर सुरक्षा कारणों से लगी रोक कुछ ही समय पहले हटाई थी.

एनआर/आईबी (एपी, रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें