1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आसमां असद की जायदाद सील

२३ मार्च २०१२

सीरिया में कई शहरों पर सरकारी सैनिकों की बमबारी की खबरों के बीच यूरोपीय संघ ने राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी पर प्रतिबंध लगा दिया है. उनकी जायदाद सील कर दी गई है और यूरोप आने पर रोक लगा दी गई है.

https://p.dw.com/p/14Q0b
तस्वीर: dapd

जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने सीरिया में मानवाधिकारों के हनन की जांच का दायरा बढ़ा दिया है और जांचकर्ताओं से मार्च 2011 में विरोध प्रदर्शनों के शुरू होने के बाद से पुलिस ज्यादती का ब्यौरा तैयार करने को कहा है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र और अरब लीग के संयुक्त दूत कोफी अन्नान सप्ताहांत में सीरिया पर बातचीत के लिए मॉस्को और बीजिंग जा रहे हैं. चीन और रूस ने सीरिया के खिलाफ सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को वीटो कर दिया था.

47 सदस्यों वाली मानवाधिकार परिषद ने तीन के खिलाफ 41 देशों के समर्थन से पास प्रस्ताव में सीरियाई अधिकारियों द्वारा मानवाधिकारों और मौलिक आजादी के व्यापक और व्यवस्थित हनन की निंदा की है. अस्पतालों और क्लीनिक को जानबूझकर तोड़े जाने और घायलों को मेडिकल सहायता देने से इनकार किए जाने की निंदा की है. प्रस्ताव में कहा गया है कि इस तरह की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है, लेकिन विवाद के समय में उसे युद्ध अपराध माना जा सकता है.

Syrien EU Sanktionen gegen Asma Assad und Bashar Assad
राष्ट्रपति असद और उनकी धर्मपत्नी आसमां असदतस्वीर: dapd

यूरोप का बढ़ता दबाव

सीरिया सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार को असद की ब्रिटेन में जन्मी बीबी आसमां और दूसरे रिश्तेदारों पर प्रतिबंध लगा दिया है. ब्रसेल्स में राजनयिकों ने कहा है कि संघ के विदेश मंत्री असद की पत्नी, मां, बहन और भाभी के अलावा उनके करीबी आठ लोगों की जायदाद सील करने और यात्रा पर प्रतिबंध लगाने को सहमत हो गए हैं.

विपक्षी कार्यकर्ताओं ने कहा है कि सीरिया में हजारों लोगों ने "दमिश्क हम आ रहे हैं" रैली में हिस्सा लिया है. राजधानी में कफार सूजा जिले में पांच लोग तब घायल हो गए जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए गोलियां चलाईं. ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑबजर्वेटरी ने कहा है कि मारेत अल नुमान और इदीब प्रांत के दूसरे शहरों में भी लोग जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा हुए. सुरक्षाकर्मियों ने विद्रोहियों के गढ़ हमा में प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाईं जबकि भगोड़े सैनिकों ने एक सरकारी जवान को गोली मार दी. शुक्रवार को लड़ाईयों का केंद्र तुर्की की सीमा से लगा सीरिया का उत्तरी हिस्सा रहा. विपक्षी कार्यकर्ताओं का कहना है कि राजधानी में रात को सैकड़ों लोगों ने रैलियों में हिस्सा लिया.

सीरिया में खून खराबा तुरंत रोकने के लिए सुरक्षा परिषद ने सीरिया से कोफी अन्ना की शांति योजना को लागू करने की मांग की है. इस योजना में विद्रोही शहरों से सेना और भारी हथियारों को हटाने, हर रोज दो घंटे के संघर्ष विराम, लड़ाई प्रभावित इलाकों में जाने की इजाजात देने और संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में लड़ाई पर रोक की मांग की गई है. अन्नान के प्रवक्ता ने कहा है कि तकनीकी विशेषज्ञों का एक दल सीरियाई अधिकारियों के साथ तीन दिनों की बातचीत के बाद वापस जेनेवा लौट आया है.

रिपोर्ट: एएफपी, एपी/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें